अयोध्या: अंशुमाली पांडेय को बनाया गया अयोध्या का मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट |
हरदोई से स्थानांतरित होकर आए अंशुमाली पांडेय को अयोध्या का मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बनाया गया है। वहीं सिविल जज सीनियर डिवीजन के पद पर रायबरेली से आए सतीश कुमार मगन की तैनाती की गई है। न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय के पद पर रहे अनुज सिन्हा को मिल्कीपुर के ग्राम न्यायालय का मजिस्ट्रेट बनाया गया।
लखनऊ में अतिरिक्त पारिवारिक न्यायाधीश रहीं शिवानी जायसवाल को विशेष न्यायाधीश एससी/ एसटी एक्ट बनाया गया है। अयोध्या में अभी तक एससी /एसटी एक्ट कोर्ट के न्यायाधीश रहे राकेश कुमार को विशेष न्यायाधीश ईसी एक्ट बनाया गया है। वहीं ईसी एक्ट रहे विशेष न्यायाधीश मोहिंदर कुमार को अपर जिला जज बनाया गया है।
बुलंदशहर से आए हेमंत कुमार को अपर जिला जज बनाया गया है। रायबरेली से आईं अपर पारिवारिक न्यायाधीश अर्चना तिवारी को अपर जिला जज बनाया गया है। हरदोई से आईं अपर जिला जल निरुपमा विक्रम को विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट प्रथम व विशेष सचिव/ सहायक रजिस्ट्रार संसदीय कार्य विभाग लखनऊ में रहीं वंदना सिंह को अपर जिला जज बनाया गया है। लखनऊ से आए रवि कुमार गुप्ता को एफटीसी द्वितीय कोर्ट का न्यायाधीश बनाया गया है।
जौनपुर से आई सिविल जज जूनियर डिवीजन शिवांगी त्रिपाठी को न्यायिक मजिस्ट्रेट तृतीय बनाया गया है। न्यायिक मजिस्ट्रेट तृतीय रहे प्रत्यूष आनंद को मुंसिफ मजिस्ट्रेट के पद पर ट्रांसफर किया गया है। अयोध्या न्यायालय में ही तैनात रहीं रिचा अवस्थी को न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय बनाया गया है । एसीजेएम के पद पर तैनात बलराम दास को एसीजीएम प्रथम बनाया गया है । लखीमपुर खीरी से आईं एकता सिंह को एसीजेएम के पद पर तैनाती दी गई है ।