ब्रेकिंग न्यूज :

अयोध्या : हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास के बयान से सपाइयों में आक्रोश

Spread the love

पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर सपाइयों में आक्रोश बढ़ गया है। सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने वाले हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास के खिलाफ केस दर्ज कराने की मांग को लेकर सपा महानगर अध्यक्ष ने सीओ सिटी को तहरीर दी है। कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

पुजारी राजू दास अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। मंगलवार को उन्होंने राजू दास हनुमानगढ़ी नामक आईडी से सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली। इस पर प्रयागराज महाकुंभ में लगी सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की मूर्ति लगी थी, जिसे अखिलेश यादव की आईडी से साझा किया था। इस फोटो पर राजू दास ने मुलायम सिंह को लेकर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए टिप्पणी की। इसके बाद सपा नेता व कार्यकर्ताओं में उबाल आ गया।

पूर्व मंत्री पवन पांडेय ने जवाब में पोस्ट डालकर तीखी प्रतिक्रिया दी। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव समेत जिले के कई नेता, पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया करते हुए पोस्ट डाली और राजू दास के इस कृत्य की निंदा की।

दोपहर में सपा महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव कई पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ सीओ सिटी कार्यालय पहुंचे और राजू दास पर कार्रवाई की मांग की। पुलिस को दिए तहरीर में उन्होंने कहा कि नेताजी का सपा सहित सभी दलों के लोग सम्मान करते हैं। इससे लाखों लोगों की भावना आहत हुई है। नेताजी के प्रति सम्मान रखने लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है।

महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम ने कहा कि पूर्व में भी राजू दास ने महिलाओं को लेकर अपमानजनक व अभद्र टिप्पणी की है। इससे सामाजिक सौहार्द बिगड़ रहा है। वहीं पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय ने कहा कि इस तरह का बयान राजू दास की दूषित मानसिकता का प्रतीक है। वह गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं, उन्हें इलाज की जरूरत है। इस दौरान अधिवक्ता संघ के जिलाध्यक्ष शावेज़ जाफरी, जगन्नाथ यादव, वीरेंद्र गौतम, अखिलेश चतुर्वेदी, शाहबाज लकी, राकेश कुमार यादव आदि मौजूद रहे।

और पढ़े  अयोध्या: मिल्कीपुर उपचुनाव- फिर 17 साल बाद सांसद रहते बेटा चुनाव मैदान में, सपा-भाजपा लगा रही एड़ी-चोटी का जोर
error: Content is protected !!