Anganwadi Bharti 2025: 12वीं पास महिलाओं के लिए सुनहरा मौका! 10,478 पदों पर आवेदन जारी,करें अप्लाई..

Spread the love

त्तर प्रदेश में आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर के 10,478 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया कई जिलों में अभी भी जारी है। जिन योग्य महिला उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, वे जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट upanganwadibharti.in पर फॉर्म भर सकती हैं। कई जिलों में आवेदन प्रक्रिया जल्द बंद होने वाली है, इसलिए देरी न करें।

 

कहां-कहां जारी है आवेदन प्रक्रिया?

यूपी के लगभग 21 जिलों में अभी भी आवेदन विंडो खुली है। इनमें मथुरा, काशगंज, हमीरपुर, उन्नाव, संत कबीर नगर, प्रयागराज, हाथरस, बांदा, बाराबंकी, लखनऊ समेत अन्य कई जिले शामिल हैं। कुछ जिलों में तो आवेदन की आखिरी तारीख समाप्त हो चुकी है।

 

पात्रता व योग्यता

इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं पास होना आवश्यक है। आवेदिका की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए।  उम्मीदवार उसी ग्राम सभा की निवासी होनी चाहिए जहां पद रिक्त है। गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

जिले का नाम और पद खाली पद आवेदन की आखिरी तारीख
मथुरा (कार्यकर्ता) 98 14/12/2025
काशगंज (हेल्पर) 972 13/12/2025
सुल्तानपुर  (कार्यकर्ता) 07 13/12/2025
हमीरपुर (हेल्पर) 381 12/12/2025
उन्नाव (हेल्पर) 1312 12/12/2025
संत कबीर नगर (हेल्पर) 773 12/12/2025
हाथरस (हेल्पर) 680 11/12/2025
प्रयागराज (हेल्पर) 1081 11/12/2025
बांदा (हेल्पर) 447 11/12/2025
लखनऊ (हेल्पर) 1106 10/12/2025
बाराबंकी (कार्यकर्ता) 22 10/12/2025
सुल्तानपुर (हेल्पर) 809 10/12/2025
कौशांबी (हेल्पर) 739 09/12/2025
श्रावस्ती (हेल्पर) 399 09/12/2025
इटावा (कार्यकर्ता) 08 09/12/2025
बस्ती (कार्यकर्ता) 16 08/12/2025
फर्रुखाबाद (कार्यकर्ता) 11 08/12/2025
मुजफ्फरनगर (हेल्पर) 489 08/12/2025
जालौन (हेल्पर) 401 08/12/2025
बरेली (हेल्पर) 705 08/12/2025
सोनभद्र (कार्यकर्ता) 22 08/12/2025
और पढ़े  भीषण हादसा: मजदूरों से भरा ट्रक खाई में गिरा, अब तक 18 शव बरामद, एक की हालत गंभीर

1. चयन प्रक्रिया क्या है?

चयन प्रक्रिया मेरिट आधारित है। दस्तावेज सत्यापन के बाद चयन होगा।

2. क्या लिखित परीक्षा होती है?    

नहीं, इसके लिए किसी प्रकार की लिखित परीक्षा नहीं होती।

3. पासवर्ड भूल गए तो?

यदि आप अपना लॉगिन पासवर्ड भूल गई हैं तो लॉगिन पेज पर जाकर फॉरगॉट पासवर्ड विकल्प पर जाएं। वहां से ओटीपी के माध्यम से पासवर्ड रीसेट कर सकेंगी।

4. आवेदन ‘अपूर्ण’ दिखा रहा है?

यदि आवेदन के बाद भी अपूर्ण दिखा रहा है तो इसका मतलब है कि आपकी कोई दस्तावेज या डिटेल्स अधूरी है। इसके लिए दोबारा लॉगिन कर आवेन प्रक्रिया पूर्ण करें। ध्यान रहे, फॉर्म सबमिट के बाद किसी प्रकार का सुधार संभव नहीं है। इसलिए पहले सभी विवरण अच्छे से जांच लें।

5. चयन की जानकारी कैसे मिलेगी?

चयनित महिलाओं कोपोर्टल पर मेरिट लिस्ट, कार्यालय सूचना पट और मैसेज या ईमेल के जरिए जानकारी मिल जाएगी।

UP Anganwadi Bharti 2025: स्टेप-बाय-स्टेप जानें आवेदन प्रक्रिया

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट panganwadibharti.in पर जाएं ।
  2. अपना जिला चुनें और Apply Online पर क्लिक करें।
  3. पहले पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण करें।
  4. पंजीकृत मोबाइल नंबर व पासवर्ड से लॉगिन करें।
  5. सभी आवश्यक डिटेल्स और शैक्षिक योग्यता अपलोड करें।
  6. फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।
  7. दर्ज की गई सभी डिटेल्स को अच्छे से जांच लें।
  8. फॉर्म सब्मिट करें और प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें।

Spread the love
  • Related Posts

    Messi Event:- मेसी के दौरे पर स्टेडियम में तोड़फोड़,कार्यक्रम के मुख्य आयोजक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

    Spread the love

    Spread the loveकोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी के कार्यक्रम में नाराज फैंस ने जमकर तोड़फोड़ मचा दी। घटना से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया…


    Spread the love

    John Cena: आज WWE में अपना आखिरी मैच खेलेंगे रेसलर जॉन सीना, इनसे होगा मुकाबला, जानिए सब कुछ

    Spread the love

    Spread the loveफैंस ने ‘माय टाइम इज नाऊ’ की धुन तो कई बार सुनी होगी, लेकिन वर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE)  के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक जॉन सीना अपने…


    Spread the love