उत्तर प्रदेश कैबिनेट की बैठक में एक अहम फैसला लेते हुए शाहजहांपुर में स्वामी शुकदेवानंद विश्वविद्यालय की स्थापना को मंज़ूरी दे दी गई है। इस प्रस्ताव के तहत मुमुक्षु आश्रम ट्रस्ट द्वारा संचालित शैक्षणिक संस्थानों को अपग्रेड कर एक राज्य विश्वविद्यालय में समाहित किया जाएगा।
कैबिनेट की मंज़ूरी के बाद स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज सहित मुमुक्षु शिक्षा संकुल के सभी संस्थानों में हर्ष और उल्लास की लहर दौड़ गई। शिक्षण और गैर-शिक्षण स्टाफ ने इस निर्णय का गर्मजोशी से स्वागत किया।
इस अवसर पर कॉलेज के सचिव डॉ. अवनीश मिश्रा ने कहा,
“सरकार का यह निर्णय शाहजहांपुर के युवाओं के लिए शिक्षा और विकास के नए द्वार खोलेगा।”
कॉलेज के प्राचार्य आर. के. आज़ाद ने इसे शाहजहांपुर के हित में एक बड़ा कदम बताया और इस उपलब्धि का श्रेय मुमुक्षु शिक्षा संकुल के मुख्य संरक्षक स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती जी के अथक प्रयासों और समर्पण को दिया।
कॉलेज के उप-प्राचार्य प्रो. अनुराग अग्रवाल ने समस्त स्टाफ को बधाई देते हुए कहा,
“सरकार का यह ऐतिहासिक निर्णय शाहजहांपुर में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक अभूतपूर्व मील का पत्थर साबित होगा।”
इस दौरान शिक्षकों एवं स्टाफ सदस्यों की उपस्थिति में खुशी का माहौल देखने को मिला।







