अखिलेश: अखिलेश यादव ने की प्रेस कांफ्रेंस बोले- माफिया अतीक की गाड़ी पलटने की है आशंका…
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्री को पहले ही बता दिया होगा कि माफिया अतीक अहमद की गाड़ी कहां पलटेगी। उन्होंने कहा कि अगर आप गृगल और अमेरिका की मदद लीजिए तो आपको पता चल जाएगा कि कार कहां पलटी थी।
माफिया अतीक अहमद को अपहरण के एक मामले में सजा सुनाने के लिए गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज जेल लाया जा रहा है। इस मामले पर यूपी सरकार के मंत्री जेपीएस राठौर के बयान ‘तैयार रहें’ पर अखिलेश यादव से सवाल पूछा गया तो उन्होंने यही जवाब दिया। अखिलेश ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने उन्हें (जीपीएस राठौड़) हले ही बता दिया होगा कि गाड़ी कहां पलटेगी।
माफिया अतीक अहमद उमेश पाल हत्याकांड के मामले में आरोपी है और उसे 28 मार्च को सजा सुनाई जाएगी। उसे साबरमती जेल से लाने के लिए पुलिसकर्मियों की एक टीम भेजी गई है। जिसमें दो बख्तरबंद गाड़ियों के साथ 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी शामिल हैं। इसके अलावा एसटीएफ की एक टीम भी शामिल है।
प्रयागराज स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट में उमेश पाल के अपहरण के मामले में 28 मार्च को सजा सुनाई जानी है। इस दौरान अतीक को भी अदालत में पेश करना होगा। अतीक और अशरफ पर राजूपाल हत्याकांड के एक वर्ष बाद वर्ष 2006 में उमेश पाल का अपहरण कर उसे गवाही न दिए जाने के लिए बंधक बनाकर पीटने और धमकाने का आरोप है। इसका मुकदमा उमेश पाल ने वर्ष 2007 में दर्ज कराया था जिसकी सुनवाई पूरी हो चुकी है।