
रामलला को आज से चढ़ेगा अबीर-गुलाल
अयोध्या माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी से ऋतुओं के राजा वसंत का आरंभ हो जाता है। यह दिन नवीन ऋतु के आगमन का सूचक है इसलिए इसे ऋतुराज वसंत के आगमन का प्रथम दिन माना जाता है। इसी समय से प्रकृति के सौंदर्य का निखार दिखने लगता है। वृक्षों के पुराने पत्ते झड़ जाते हैं व उनमें नए-नए गुलाबी पल्लव मन को मुग्ध करते हैं। इस तिथि से रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला के अलावा हनुमानगढ़ी समेत सभी मंदिरों में भगवान को अबीर-गुलाल चढ़ाने की परम्परा रही है। इसकी शुरुआत गुरुवार से होगी और होलिकोत्सव यानि कि चैत्र कृष्ण प्रतिपदा तदनुसार आठ मार्च तक चलेगी।