पौड़ी / गढ़वाल : धन सिंह रावत ने ली समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

Spread the love

प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सर्किट हाउस पौड़ी में जिलाधिकरी गढ़वाल डा0 विजय कुमार जोगदण्डे, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य एवं संबंधित अधिकारियों के साथ अपनी विधानसभा श्रीनगर के विकास कार्यों एवं जनपद के आपदा प्रबंधन व स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली। उन्होने विकास कार्यो में कार्यदायी संस्थान द्वारा धीमी गति से कार्य करने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। जिस पर जिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि रेखीय विभाग के साथ समीक्षा बैठक कर कार्य प्रगति में तेजी लाने के निर्देश जारी करें। मंत्री ने कोरोना काल में जनता दरबार न लगने से लोगों की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए, हर न्याय पंचायत पर जनता दरबार लगाने की बात कही, कहा कि मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र में शीघ्र जनता दरबार का आयोजन कर लोगों की समस्या को मौके पर ही निस्तारण करेंगे। उन्होंने जिलाधिकारी को पैठानी प्रोफेशनल कॉलेज, मजरा महादेव, पाबौ, थलीसैंण एवं उफरैखाल महाविद्यालय के कार्यदायी संस्था के साथ बैठक कर महाविद्यालयों की लोकार्पण की तिथि नियत करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने कोविड -19 की वैक्सीनेशन के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। जिस हेतु जिलाधिकारी को स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक कर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। वही उन्होंने महिला मंगल दल एवं युवक मंगल दलों की रजिस्ट्रेशन कार्य में तेजी लाने हेतु मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया साथ ही कहा कि महिला मंगल एवं युवक मंगल दलों सामाग्री वितरण हेतु उनके मांग के अनुसार प्रस्ताव लेकर आवश्यकता वाली सामाग्री दे ताकि उन्हे वे उपयोग में ला सकें। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि चाकीसैण, थलीसैंण सहित पांच स्थलों पर आधार कार्ड बनाने हेतु कैम्प लगाए जाय ताकि आधार कार्ड से बंचित लोग अपने क्षेत्रान्तर्गत आसानी से कार्ड बना सकें।
मा. मंत्री डॉ. रावत ने आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि समस्त प्रधानों के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक करें तथा टीकाकरण लगाने हेतु जागरूक करें। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया कि कैम्प के अलावा घर-घर जाकर भी टिकाकरण करवाना सुनिश्चित करें। कहा कि हर व्यक्ति को 15 सितम्बर तक पहली डोज तथा 15 दिसम्बर 2021 तक दूसरी डोज लगाना जरूरी है। जिससे पौड़ी गढ़वाल जनपद शत प्रतिशत वैक्सीनेशन हो सकेगा। साथ ही उन्होंने जिलाधिकारी को मानक के अनुरूप आपदा से संबंधित कार्य को तेजी लाने के दिशा निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने पाबौ खेल मैदान, गंगाऊ तथा खिर्सू खेल मैदान का निर्माण कार्य भी जल्द पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। कहा कि खेल मैदान कार्य पूर्ण होने पर स्थानीय खेल प्रेमियों को लाभ मिल सकेगा। उन्होने चोबट्टा टैक्सी स्टेण्ड का प्रस्ताव जल्द उपलब्ध कराने को कहा। साथ ही उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि पाबौ ब्लॉक के अंतर्गत पुराने पोल तथा 03 नए ट्रांसमीटर लगाया जाए। उन्होंने जल संस्थान के अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन गांवों में पेयजल की समस्या है वहां जल्द पेयजल लाइन जोड़ना सुनिश्चित करें। साथ ही जनपद में हो रहे विकास कार्यो में तेजी लाने के दिशा निर्देश दिये।

और पढ़े  पंचायत चुनाव: यहां इस ग्राम पंचायत में सिक्का उछलते ही तय हो जाता है ग्राम प्रधान,आजादी के बाद से अब तक नहीं हुआ चुनाव

Spread the love
  • Related Posts

    थलीसैण / पौड़ी:-  वन महोत्सव के अंतर्गत थलीसैंण में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

    Spread the love

    Spread the love  1 जुलाई से 7 जुलाई तक आयोजित वन महोत्सव सप्ताह के तहत नगर पंचायत थलीसैंण एवं वन विभाग थलीसैंण के संयुक्त सहयोग से वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया…


    Spread the love

    देहरादून: BKTC अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने की मुख्यमंत्री धामी से मुलाकात, यात्रा व्यवस्थाओं की दी जानकारी

    Spread the love

    Spread the love   मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने यात्रा व्यवस्थाओं व प्रबंधन पर चर्चा की। बुधवार को सीएम आवास…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    error: Content is protected !!