उत्तराखंड / चमोली : वैक्सीनेशन और एंटीजन,आरटीपीसीआर टेस्ट पर जोर।लोगों की जागरूकता का दिखाई दे रहा है असर ।

Spread the love

इन दिनों सरकारी अस्पतालों और एएनएम केंद्रों में जिले भर में लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है।साथ ही साथ बड़ी संख्या में लोगों के एंटीजन एवं आरटीपीसीआर सैंपल लेकर जांच के लिए भेजी जा रही है।कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए अब धीरे-धीरे लोगों में जागरूकता बढ़ी है।तो स्वयं ही लोगों की भीड़ वैक्सीनेशन सेंटरों और जांच सेंटरों पर उमड़ रही है।जो कोरोना वायरस से बचाव के लिए हर संभव कोशिश में जनता में सकारात्मक परिवर्तन दिखाई दे रहा है। पहली वैक्सीन लगाकर दूसरे डोज की अवधि होने पर भी लोग बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन केंद्रों पर उमड़ रहे हैं।

सरकार के दिशा-निर्देशों पर स्वास्थ्य महकमा भी सघनता से एंटीजन एवं आरटीपीसीआर सैंपलिंग तथा वैक्सीनेशन में युद्धस्तर पर कार्य कर रहा है। हमारे संवाददाता ने एक जांच और वैक्सीनेशन केंद्र पर जाकर लोगों से पूछताछ की तो लोगों में वैक्सीनेशन और कोराना संक्रमण की जांच को लेकर काफी उत्साह नजर आया।इस केंद्रों पर बड़ी संख्या में युवक युवतियों सहित बुजुर्ग गण भी बहुत ही उत्साहित होकर बताते हैं कि शासन प्रशासन की बहुत अच्छी पहल है कि गांव गांव वैक्सीन लगाई जा रही है। कहते हैं कि सबसे अच्छी बात तो यह है कि अब पहले की तरह घर से वैक्सीन का स्लाट भी बुक नहीं कराना पड़ रहा है। पहाड़ी इलाकों में कमजोर नेटवर्क के कारण स्लाट बुक कराने में उन्हें बहुत दिक्कतें आ रही थी।लोग खुश हो कर कहते हैं कि अब वैक्सीनेशन केंद्र पर आकर ही उनको वैक्सीन लग जा रही है।

और पढ़े  पंचायत चुनाव- चमोली के देवलग्वाड़ में प्रधान प्रत्याशी का निधन, क्षेत्र में चुनाव स्थगित

एएनएम शशी सुमन सजवाण ने बताया कि उनके विकास खंड नारायणबगड़ में वर्तमान में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अलावा 13 एएनएम केंद्रों पर वैक्सीनेशन का कार्य जोर-शोर से चलाए जा रहे हैं। जहां ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बरसात के मौसम में कहीं दूर जाकर वैक्सीन लगाने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ रहा है। कहा कि वैक्सीन प्रर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।तो वहीं अस्पताल में आने वाले बिमार लोगों को एंटीजन एवं आरटीपीसीआर सैंपलिंग कराने की सलाह भी दी जा रही है।जिसे लोग भी खुशी-खुशी से अपनी जांच करा रहे हैं।


Spread the love
  • Related Posts

    देहरादून: पंचायत चुनाव के पहले चरण में महिलाओं ने जमकर किया मतदान, दूसरे चरण के लिए आज थम गया चुनावी शोर

    Spread the love

    Spread the love     त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में महिलाओं ने जमकर वोटिंग की। अब राज्य निर्वाचन आयोग दूसरे चरण के मतदान की तैयारी में जुट गया…


    Spread the love

    मोटाहल्दु: गौला नदी में डूबने से 2 छात्रों की मौत, शव बरामद, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

    Spread the love

    Spread the love   गौला नदी में नहाने गए कक्षा 9वीं और कक्षा 10वीं के दो छात्र मंगलवार की रात डूब गए। बुधवार की सुबह दोनों का शव पांच घंटे…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *