गृहमंत्री अमित शाह- गृहमंत्री शाह ने सिपाहियों को बांटे नियुक्ति पत्र, बोले- अब यूपी में गुंडों को VIP ट्रीटमेंट नहीं मिलता

Spread the love

 

गृहमंत्री अमित शाह राजधानी लखनऊ पहुंच गए हैं। उन्होंने डिफेंस एक्सपो मैदान में नवचयनित सिपाहियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। नवचयनित 60244 सिपाहियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।

 

गरीब, वंचित को आपके अंदर मसीहा दिखना चाहिए

अतंरिक्ष के क्षेत्र में हम सोच नहीं सकते थे, कि भारत कभी वहां पहुंचेगा। लेकिन हम चंद्रमा के उस हिस्से पर पहुंचे जहां पूरे विश्व में कोई नहीं पहुंचा। आज अयोध्या में रामलला भव्य मंदिर में विराजमान हो चुके हैं। काशी विश्वनाथ में कॉरिडोर बन चुका है। सोमनाथ मंदिर सोने का बनाने की दिशा में काम हो रहा है। वक्फ बोर्ड से आज कोई कानी पाई भी नहीं चुरा सकता। वक्फ कानून से रोका गया है।

आखिर में गृहमंत्री ने कहा कि आज यहां उत्तर प्रदेश पुलिस बल में जो नई भर्तियां हुई हैं, उनमें 12 हजार से अधिक महिलाएं हैं। हमने महिलाओं के लिए जो आरक्षण दिया था, उसे उत्तर प्रदेश में पूरी तरह लागू किया गया है। अगर, मैं पीएम मोदी के शब्दों का इस्तेमाल करूं तो आप ‘अमृतकाल’ में यूपी पुलिस में शामिल होने जा रही हैं। आप सभी युवा यूपी पुलिस का हिस्सा बनिए। गरीब, वंचित को आपके अंदर मसीहा दिखना चाहिए। ऐसा काम कीजिए। यूपी में अच्छा काम करते हुए आप देश की सेवा करेंगे।

मोदी सरकार में देश सुरक्षित हुआ है

पिछले 11 साल के अदंर देश में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए। करोड़ों लोगों को गैस सिलिंडर, पांच लाख तक का मुफ्त इलाज, किसान को छह हजार रुपये सालाना देकर मोदी सरकार ने एक नया उजाला देने का काम किया है। जब नरेंद्र मोदी आए तब देश अर्थतंत्र में 11वें नंबर पर था। आज हम चौथे नंबर पर हैं। 2027 तक हमारा देश दुनिया में तीसरे नंबर का अर्थतंत्र बन जाएगा।

और पढ़े  राज्य में नौ पीसीएस इधर से उधर,गरिमा स्वरूप को बनाया गया राज्य निर्वाचन आयोग का विशेष कार्य अधिकारी 

मोदी सरकार में देश सुरक्षित हुआ है। पहले 11 जिलों में नक्सलवाद हावी था। आज सिर्फ तीन जिले बचे हैं। मेरी बात याद रखना 31 मार्च 2026 को हम देश को नक्सलवाद मुक्त कर देंगे। कांग्रेस शासन में आए दिन आतंकवादी हमले होते थे। मोदी के शासन में तीन बार प्रयास हुआ। उरी में हमला किया तो सर्जिकल स्ट्राइक किया। पुलवामा किया तो हमने एयर स्ट्राइक किया। पहलगाम में हमला किया तो आपरेशन सिंदूर से हमने उनके मुख्यालय को जमीन में मिला दिया। जहां पर बैठकर वो इंटरव्यू देते थे, वहां से रोने के उनके वीडियो सामने आ रहे हैं।

2027 तक देश दुनिया में तीसरे नंबर का अर्थतंत्र बन जाएगा

गृहमंत्री ने आगे कहा कि आज किसी युवा को नौकरी के लिए एक पैसा भी नहीं देना पड़ा। न खर्ची, न पर्ची, न सिफारिश… सिर्फ योग्यता के आधार पर आप सबका चयन हुआ। इसमें 12 हजार से अधिक बच्चियां भी है। आज बच्चियों के चेहरे पर मुस्कान, तेज, आत्मसंतुष्टि देखकर काफी सुकून मिला। आज तक पुलिस बल में भर्तियां जाति के आधार पर होती थीं। लेकिन आज तकनीक के माध्यम से पारदर्शिता के कारण आप सभी की नियुक्ति हुई है। आज सीसीटीवी कैमरे हैं, कंट्रोल रूम हैं, कमांड सेंटर हैं, पीसीआर वन है और 150 से ज्यादा एफएसएल यूनिट हैं। आप सभी को इसे आगे बढ़ाना है। मुझे पूरा विश्वास है कि आप सुरक्षा, सेवा और संवेदनशीलता के मंत्र के साथ आगे बढ़ेंगे। दंगों का घर माना जाने वाला यूपी आज दंगा मुक्त होगा चुका है। आज यूपी में अपराधियों को वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं मिलता।

और पढ़े  अयोध्या में डूडा शासी निकाय की बैठक सम्पन्न, जिलाधिकारी ने दिए पारदर्शिता और समयबद्धता के निर्देश

भारतीय दंड संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम और नागरिक सुरक्षा अधिनियम, मैं आज आपको इन तीन कानूनों के बारे में बता रहा हूं। पांच साल में देश में ऐसी स्थिति पैदा हो जाएगी कि अगर कोई एफआईआर दर्ज होती है, तो नागरिक को तीन साल में सुप्रीम कोर्ट तक न्याय मिलेगा। आज आपको भरोसे के साथ कह रहे हैं कि जब 2047 में हमारा देश सबसे ऊपर होगा। इसमें यूपी का अहम योगदान होगा।

60244 युवाओं के लिए आज सबसे शुभ दिन

इस मौके पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आज मेरे सामने बैठे युवाओं के जीवन का सबसे शुभ दिन है। क्योंकि, आज उत्तर प्रदेश के हर जाति, समुदाय और जिले का प्रतिनिधित्व करने वाले 60 हजार से अधिक युवा भारत के सबसे बड़े पुलिस बल का सक्रिय हिस्सा बनने जा रहे हैं। राज्य की कानून व्यवस्था लगातार बिगड़ रही थी। लेकिन, 2017 में राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद, योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद, उत्तर प्रदेश पुलिस फिर से नई ऊंचाइयों को प्राप्त करने की ओर अग्रसर होने लगी है।

एक समय था जब यूपी पुलिस की तुलना देश के हर राज्य में सबसे बेहतर में होती थी। लेकिन, यूपी में कुछ साल ऐसे आए जब यहां की कानून व्यवस्था बिगड़ती गई। समय फिर लौटा और योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने। यहां पर फिर कानून का राज स्थापित है। 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के तीन साल बाद 2017 तक यूपी में बदलाव नहीं दिखा। लेकिन, योगी सरकार बनने के बाद यहां काफी बदलाव हुआ।

और पढ़े  बच्चा रोता रहा ,तमाशबीन बने लोग,8 माह के बेटे को उल्टा लटकाकर गांव में घूमा पिता, बिना कसूर मिली सजा

ट्रेनिंग में जितना पसीना बहेगा, ड्यूटी पर उतना कम खून बहेगा

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि वर्दीधारी बलों के लिए एक नियम है- जितना पसीना प्रशिक्षण में बहाओगे, जीवन में उतना ही कम खून बहेगा। महाकुंभ में जो भी आया उसने पुलिस के व्यवहार की प्रशंसा की। पीएम मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपने खिलाफ विकृत धारणा को बदलने का काम किया है। आज आप सभी देश के सबसे बड़े पुलिस बल का हिस्सा बनने जा रहे हैं। अपने व्यवहार से जन हितैषी बनिएगा।

आरक्षण की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पारर्दशिता के साथ भर्ती पूरी हुई

पहले पैसा दिए बिना किसी की चयन नहीं हो सकता था। लेकिन, आज आरक्षण की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पारर्दशिता के साथ भर्ती की। हमने आठ साल में दो लाख से ज्यादा भर्ती की। आज हमने यूपी के अंदर ट्रेनिंग क्षमता की सुविधा को 60 हजार से अधिक कर दिया है। सभी युवा प्रदेश में ट्रेनिंग कर सकते हैं। आठ नए फोरेंसिक लैब बन चुकी हैं। छह पर काम चल रहा है। सभी 75 जिलों में साइबर थानों की सुविधा उपलब्ध हैं।


Spread the love
  • Related Posts

    Transfer 2025: UP की योगी सरकार ने बदले कई जिलों के डीएम, 23 आईएएस अफसरों का तबादला हुआ, यहां देखें..

    Spread the love

    Spread the love   सरकार ने सोमवार की देर रात गोरखपुर, बहराइच और गोंडा समेत 10 जिलों के डीएम बदल दिए। अयोध्या के मंडलायुक्त गौरव दयाल को गृह विभाग के…


    Spread the love

    अयोध्या: लखनऊ अयोध्या हाइवे पर श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, घायल यात्री बोला- लहराकर चला रहा था चालक, 20 घायल

    Spread the love

    Spread the love   कानपुर से अयोध्या आ रहे श्रद्धालुओं की बस लखनऊ – अयोध्या हाईवे पर रौनाही के सत्तीचौरा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें 20 श्रद्धालु घायल…


    Spread the love