शाहजहांपुर: बड़ा हादसा- अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार 3 युवकों की मौत, एक घायल

Spread the love

 

 

शाहजहांपुर के खुटार में एक बाइक पर बरात से वापस आ रहे चार लोगों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि दो युवकों ने इलाज के दौरान लखीमपुर में दम तोड़ दिया। एक घायल का राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है।

लखीमपुर के थाना मोहम्मदी के गांव बिलहरा का रहने वाले महेश सक्सेना की रिश्तेदारी खुटार के गांव राठ निवासी राजपाल के यहां है। शनिवार को राजपाल के रिश्तेदार लालाराम के पुत्र अमित की शादी थी।

 

बरात बंडा के गांव किशनपुर पड़री गई थी। बरात में महेश सक्सेना का पुत्र 20 वर्षीय आकाश परिवार के ही अंकित, शिवम, राजीव के साथ बाइक से बरात में शामिल होने कियरनपुर पड़री गए थे।

रात में करीब साढ़े 12 बजे वापस घर आते समय खुटार बंडा रोड पर गांव सौंफरी के पास अज्ञात वाहन की टक्कर बाइक में लगने से चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को एंबुलेंस से सीएचसी भिजवाया।

डॉक्टर ने आकाश को मृत घोषित कर दिया। अंकित, शिवम और राजीव की हालत गंभीर होने पर राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। सूचना पर मृतक और घायलों के परिजन भी सीएचसी पहुंच गए।

दो ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
परिजन शिवम और राजीव को इलाज के लिए लखीमपुर के निजी अस्पताल ले गए थे। शिवम (22) और राजीव (18) ने लखीमपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे। घायल अंकित का राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज चल है।

पुलिस ने आकाश का शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि लखीमपुर में मरने वाले युवकों के बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love
और पढ़े  ब्रेकिंग- अयोध्या: CM योगी के निर्देश पर अयोध्या में कांवरियों के ऊपर की गई पुष्पवर्षा।
  • Related Posts

    अयोध्या: लखनऊ अयोध्या हाइवे पर श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, घायल यात्री बोला- लहराकर चला रहा था चालक, 20 घायल

    Spread the love

    Spread the love   कानपुर से अयोध्या आ रहे श्रद्धालुओं की बस लखनऊ – अयोध्या हाईवे पर रौनाही के सत्तीचौरा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें 20 श्रद्धालु घायल…


    Spread the love

    UP: राज्य में एक साथ 66 पीसीएस अधिकारियों के तबादले, बदले गए 60 से अधिक एसडीएम,देखे पूरी लिस्ट..

    Spread the love

    Spread the love   उत्तरप्रदेश सरकार ने रविवार की रात 66 पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इसमें से  60 से अधिक तबादले  उपजिलाधिकारियों (एसडीएम) के हुए हैं।  यह तबादले…


    Spread the love