LIVE News: प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्री के बीच आज अहम बैठक, पहलगाम हमले को लेकर हो सकती है चर्चा

Spread the love

 

म्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद हर भारतीय को इस बात का इंतजार है कि देश कब और कैसे इसके गुनहगारों को सजा देगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही आतंक के सरगनाओं को मिट्टी में मिलाने की बात कर चुके हैं। बीते दिन भी ‘मन की बात’ भी उन्होंने आतंकियों को कठोरतम सजा देने और पीड़ितों को न्याय देने की बात दोहराई थी। इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज उनसे अहम मुलाकात करने वाले हैं।

 

 

 

सिद्धारमैया के बचाव में उतरे विधायक
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बयान पर कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार ने कहा, “…आप (सरकार) पाकिस्तान का पानी रोकने की बात करते हैं। ऐसा करने में 20 साल लगेंगे। यह सब लोगों का ध्यान भटकाने के लिए है। उन्होंने (सीएम सिद्धारमैया) कहा कि पाकिस्तान के साथ युद्ध नहीं होना चाहिए, लेकिन अगर वे (सरकार) युद्ध के लिए तैयार हैं, तो ऐसा करें…”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और पीएम मोदी के बीच अहम बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बीच प्रधानमंत्री आवास पर अहम बैठक चल रही है। बैठक से पहले रक्षा मंत्री ने कई अहम बैठकें कीं। बताया जा रहा है कि राजनाथ मौजूदा हालात और रणनीति को लेकर प्रधानमंत्री के पास पहुंचे हैं।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बयान पर कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार ने कहा, “…आप (सरकार) पाकिस्तान का पानी रोकने की बात करते हैं। ऐसा करने में 20 साल लगेंगे। यह सब लोगों का ध्यान भटकाने के लिए है। उन्होंने (सीएम सिद्धारमैया) कहा कि पाकिस्तान के साथ युद्ध नहीं होना चाहिए, लेकिन अगर वे (सरकार) युद्ध के लिए तैयार हैं, तो ऐसा करें…”
जम्मू-कश्मीर विधानसभा ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की। उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने कहा, ‘यह सदन इस जघन्य, कायरतापूर्ण कृत्य की स्पष्ट रूप से निंदा करता है, जिसके परिणामस्वरूप निर्दोष लोगों की जान चली गई। यह सदन पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ पूरी एकजुटता के साथ खड़ा है। यह सदन शहीद सैयद आदिल हुसैन शाह के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करता है, जिन्होंने पर्यटकों को बचाने का बहादुरी से प्रयास करते हुए अपनी जान दे दी…’
मुंबई में रह रहे 17 पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान
पहलगाम आतंकी हमले के बाद मुंबई पुलिस ने मुंबई में रह रहे 17 पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान की है। इन सभी को एग्जिट परमिट जारी कर दिए गए हैं। यह कदम मुख्य रूप से अल्पकालिक और पर्यटक वीजा पर आने वाले लोगों पर लागू होता है।
पाकिस्तान के खिलाफ डिजिटल स्ट्राइक
गृह मंत्रालय की सिफारिशों पर भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर में दुखद पहलगाम आतंकवादी घटना की पृष्ठभूमि में भारत, उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री, झूठे और भ्रामक बयान और गलत सूचना प्रसारित करने के लिए डॉन न्यूज, समा टीवी, आर्य न्यूज, जियो न्यूज सहित 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है।

Spread the love
और पढ़े  Violence: टिब्बी में विरोध प्रदर्शन जारी,17 को कलेक्ट्रेट घेराव की चेतावनी, ADG का बड़ा बयान
  • Related Posts

    नितिन नबीन को भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर PM मोदी ने दी बधाई

    Spread the love

    Spread the loveभारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड ने बिहार सरकार में मंत्री नितिन नबीन को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है। पार्टी की ओर से जारी आदेश…


    Spread the love

    नितिन नबीन बने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष,नीतीश सरकार में मंत्री नितिन नबीन को मिली BJP की कमान

    Spread the love

    Spread the loveभारतीय जनता पार्टी ने बिहार के दिग्गज नेताओं में एक नितिन नबीन को संगठन की जिम्मेदारी सौंप दी है। उन्हें कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है। अब तक…


    Spread the love