आसाराम- परिवार को अनहोनी का खतरा.., आसाराम की जमानत अवधि बढ़ने से दहशत में बिटिया का परिवार, पिता ने कही ये बात

Spread the love

 

 

दुष्कर्म के दोषी कथावाचक आसाराम को तीन महीने की अंतरिम जमानत मिल गई है। इधर, बिटिया के परिवार को अनहोनी की आशंका बनी हुई है। बिटिया के पिता का कहना है कि आसाराम पहले से ही पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी देता था। उसके जेल से बाहर आने पर डर बढ़ गया है।

आसाराम को जेल भिजवाने वाली बिटिया के मकान के बाहर चार सिपाही तैनात रहते हैं। उनके पिता के साथ दो गनर रहते हैं। बिटिया के पिता ने शनिवार को कहा कि आसाराम जब तक जेल में था, तब तक हमारी जीत थी। उसने 90 दिन की अंतरिम जमानत बढ़वा ली। इलाज कराने के बजाय वह इधर-उधर घूम रहा है।

उन्होंने वकील से दो बार कहा कि आसाराम कोर्ट की शर्तों का उल्लंघन कर रहा है, पर वे टालते रहे। उन्होंने अपील करने के लिए सुप्रीम कोर्ट भेज दिया। वहां से हाईकोर्ट भेजा गया। इसी में समय निकल गया। वकील ने समय से अपील की होती तो कुछ सुनवाई अवश्य होती।

बिटिया के पिता ने कहा कि हमारे परिवार को खतरा है। जेल के अंदर रहकर उसने गवाहों पर हमले कराए। अब वह बाहर आ गया। उसने पहले ही पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी थी। उसकी जमानत अवधि बढ़ने से परिवार को खतरा बढ़ गया है। अगले कदम उठाने के बारे में कहते हैं कि इसे लेकर राय-मश्वरा करेंगे।


Spread the love
और पढ़े  प्रयागराज की खुशबू ने एशिया में बजाया भारत का डंका, जीता MMA चैंपियनशिप
  • Related Posts

    यमुना एक्सप्रेस-वे दर्दनाक हादसा-: आग बुझी तो मिले कंकाल, 17 बैग में भरकर पोस्टमार्टम के लिए लाए गए शरीर के हिस्से

    Spread the love

    Spread the loveमथुरा के बलदेव में यमुना एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार तड़के हुए हादसे के बाद का मंजर डरावना है। घने कोहरे में एक के बाद एक टकराने से सात बसों…


    Spread the love

    PM मोदी 25 को करेंगे राष्ट्र प्रेरणा स्थल का लोकार्पण, 2 हजार वाहनों की पार्किंग बड़ी चुनौती

    Spread the love

    Spread the loveराजधानी लखनऊ में बसंतकुंज योजना में नवनिर्मित राष्ट्र प्रेरणा स्थल के लोकार्पण में दो हजार से अधिक बसों और कारों के आने का अनुमान है। इनके लिए पार्किंग…


    Spread the love