केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का परिवार देर शाम अयोध्या पहुंचा। अमित शाह की पत्नी सोनल शाह सहित परिवार के आठ सदस्य भी यहां पहुंचे। परिवार ने मीडिया से पूरी दूरी बनाते हुए हनुमान गढ़ी और रामलला के दर्शन किए। सूत्रों के अनुसार बुधवार देर शाम परिवार ट्रेन के माध्यम से यहां पहुंचा था। गुरुवार की सुबह परिवार ने हनुमान गढ़ी और रामलला के दर्शन किए। मालूम हो कि कुछ दिनों पूर्व अमित शाह के पुत्र भी अयोध्या आ चुके हैं।