अयोध्या- राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर लगा निःशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर,होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय गुप्ता ने मरीज का किया चैकअप

Spread the love

 

आयुष विमाग अयोध्या उ.प्र.
शुल्क होम्योपैथिक चिकित्स अयोध्या धाम
अयोध्या धाम । राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के अवसर निदेशक डॉ० अरविंद कुमार वर्मा होम्योपैथिक विभाग उत्तर प्रदेश के निर्देश पर अयोध्या धाम के तुलसी उद्यान में एक निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में हजारों लोगों ने चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया। शिविर में होम्योपैथी, यूनानी और योग के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों को निःशुल्क परामर्श और दवाएं उपलब्ध कराई । जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉ० अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि भगवान राम की अवसर पर पिछले वर्ष एक माह तक प्राण प्रतिष्ठा के समय भी एक महीने तक निःशुल्क चिकित्सा शिविर चलाया गया था स जिसमें हजारों लोगों ने चिकित्सा सेवाओं का लाभ उठाया था। चिकित्सा शिविर में श्री राम अस्पताल के होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी और राजकीय डॉ० बृज किशोर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज अयोध्या के चिकित्सकों ने भी अपनी सेवाएं दी। जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ०अजय कुमार गुप्ता के अलावा, रमाकांत वर्मा, शुभम गुप्ता, सौरभ सिंह, पी०के० पांडे, राजेश कुमार, वीरेंद्र श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार शर्मा सहित अन्य चिकित्सकों ने भी शिविर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी महेंद्र सिंह विष्णु, चिकित्सा अधिकारी सरिता त्रिपाठी, रोमी गुप्ता और किरण देवी स्टाफ नर्स ने भी शिविर में सहयोग किया।


Spread the love
और पढ़े  CBSE Board 12th Topper 2025: Ayushi Mishra from Shahjahanpur Scores 99.4%, Shines Nationwide
error: Content is protected !!