अयोध्या : हाई-वे पर लगेंगी रामायण कालीन प्रसंगों से जुड़ी मूर्तियां

Spread the love

राम नगरी के सौंदर्यीकरण का काम तेज, हाई-वे पर लगेंगी रामायण कालीन प्रसंगों से जुड़ी मूर्तियां
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की पहल से एनएचआई ने 16 किलोमीटर लंबे हाईवे का सौंदर्यीकरण शुरू कर दिया गया है.

राम नगरी के सौंदर्यीकरण का काम तेज, हाई-वे पर लगेंगी रामायण कालीन प्रसंगों से जुड़ी मूर्तियां

अयोध्या: 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले राम नगरी को सुंदर और विकसित करने का कार्य तेजी से शुरू हो गया है. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की पहल से एनएचआई ने 16 किलोमीटर लंबे हाईवे का सौंदर्यीकरण शुरू कर दिया गया है.
सहादत गंज से अयोध्या सरयू नदी नए पुल तक 9 करोड़ की लागत से हाईवे का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. हाईवे पर पॉम के पेड़ लगाए जा रहे हैं. हर 1 किलोमीटर पर रामायण कालीन प्रसंगों से जुड़ी मूर्तियों को लगाया जा रहा है. जगह-जगह फव्वारे लगाए जा रहे हैं. सुंदर लाइटिंग से पूरा 16 किलोमीटर का हाईवे जगमग नजर आएगा. इन 16 किलोमीटर की दूरी में आपको रामधुन सुनने को मिलेगी.
एक तरफ अयोध्या के अंदर भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण की तैयारी चल रही है. नींव को भरने का कार्य तेजी के साथ लगातार किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए हाईवे का सौंदर्य करण तेजी के साथ किया जा रहा है. अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह का कहना है कि अयोध्या सांसद लल्लू सिंह की पहल पर एनएचआई हाइवे के सौंदर्यीकरण का काम कर रही है.
हाइवे पर बने अंडर पास पुल पर रामायण के प्रसंगों का चित्रण किया गया है. जिससे अयोध्या आने वाली नई पीढ़ी को भगवान राम के आदर्श जीवन को समझने में आसानी हो सके. हाइवे का पूरा मार्ग सहादतगंज से अयोध्या तक राममय होगा. श्रद्धालु हाइवे पर आते ही भक्तिमय हो जाएगा. जगह जगह रामधुन की म्यूजिक सुनने को मिलेगी.

और पढ़े  अयोध्या: अब रामनगरी में खौफ नहीं, केवल श्रद्धा... अयोध्या में हुए फिदायीन हमले की बरसी पर रौ में रही रामनगरी

वहीं, अयोध्या के संतों ने भी एन एच आई के हाईवे को राम मय बनाने के प्रयास का स्वागत किया है. रामबल्लभकुंज के अधिकारी महंत राजकुमार दास का कहना है कि एनएचआई के सहादत गंज से अयोध्या तक के सौंदर्यीकरण से पर्यटक भक्ति भाव के साथ अयोध्या में प्रवेश करेगा. जगह जगह रामायण कालीन प्रसंगों से जुड़ी मूर्तियों को देखकर माहौल राम ऐसा प्रतीत होगा.

बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार अयोध्या को वैदिक काल की अयोध्या के रूप विकसित कर रहे हैं. जल्दी ही राम मंदिर का निर्माण पूरा होगा. पर्यटक जब अयोध्या आएंगे तो उनको दिव्य अनुभूति होगी. अयोध्या में पर्यटक बार-बार आना चाहेगा.


Spread the love
  • Related Posts

    अयोध्या- मध्य प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत अपने सौकड़ों समर्थकों के साथ पहुंचे रामनगरी, किया दर्शन पूजन

    Spread the love

    Spread the love     मध्य प्रदेश सरकार में राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत शुक्रवार को 400 राम भक्तों के साथ अयोध्या पहुंचकर रामलला के किये दर्शन पूजन।…


    Spread the love

    अयोध्या: हर भक्त को जीवन में गुरु के मार्गदर्शन की जरूरत पड़ती है: महंत हरिभजन दास

    Spread the love

    Spread the love     श्रृंगार कुंज में धूमधाम से मनाई गई गुरु पूर्णिमा, गुरु की पूजा कर निभाई गई गुरु- शिष्य परंपरा  हिंदू पंचांग के अनुसार, आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    error: Content is protected !!