विभागों का वितरण : शाह को मिली सहकारिता मंत्रालय की कमान, सिंधिया उड्डयन, देखिए किसे मिला कौन सा मंत्रालय

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार (सात जुलाई) शाम कैबिनेट का सबसे बड़ा विस्तार किया। इस दौरान 43 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई, जिनमें 36 नए चेहरे हैं।  वहीं, सात महिलाएं भी शामिल हैं। सभी 43 नेताओं में 15 को कैबिनेट मंत्री बनाया गया, जिनमें नारायण राणे, ज्योतिरादित्य सिंधिया और सर्बानंद सोनोवाल आदि शामिल हैं। बाकी 28 नेताओं को राज्य मंत्री की शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण के दो घंटे बाद ही सभी मंत्रियों को उनके प्रभार बांट दिए गए। गृहमंत्री अमित शाह को नए बने सहकारिता मंत्रालय की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया को उड्डयन तो अश्विनी वैष्णव को रेल मंत्री बनाया गया।

अमित शाह को मौजूदा मंत्रालयों के साथ नए बने सहाकारिता मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई।
पीयूष गोयल से रेल मंत्रालय वापस ले लिया गया। वह वाणिज्य, उद्योग और कपड़ा मंत्रालय संभालेंगे।
अश्विनी वैष्णव अब रेल और सूचना प्रसारण मंत्रालय की जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे।
स्मृति ईरानी को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के साथ-साथ स्वच्छ भारत मिशन की जिम्मेदारी भी दी गई।
ज्योतिरादित्य सिंधिया को नागरिक उड्डयन मंत्रालय की कमान दी गई।
पुरुषोत्तम रूपाला डेयरी और फिशरीज मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालेंगे।
अनुराग ठाकुर को खेल और युवक कल्याण मंत्रालय का जिम्मा दिया गया।
गिरिराज सिंह को ग्रामीण विकास मंत्रालय की देख-रेख की जिम्मेदारी दी गई।
भूपेंद्र यादव को श्रम और पर्यावरण मंत्रालय सौंपा गया।
धर्मेंद्र प्रधान को पेट्रोलियम मंत्रालय से हटाकर शिक्षा मंत्रालय सौंपा गया।
हरदीप सिंह पुरी से नागरिक उड्डयन मंत्रालय लेकर पेट्रोलियम, शहरी विकास और आवास मंत्रालय दिया गया।
पशुपति पारस को खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई।
किरन रिजिजू को खेल मंत्रालय से हटाकर संस्कृति मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया।
सर्बानंद सोनोवाल को आयुष मंत्रालय के साथ-साथ उत्तर-पूर्व के मामलों की भी जिम्मेदारी दी गई। 

और पढ़े  ऑपरेशन सिंदूर: CDS जनरल अनिल चौहान का बयान कहा- अभी भी जारी है ऑपरेशन सिंदूर.., हमारी तैयारी का स्तर बहुत ऊंचा

मंत्री मंत्रालय
राजनाथ सिंह रक्षा
अमित शाह गृह और सहकारिता
नितिन गडकरी सड़क परिवहन
निर्मला सीतारमण वित्त एवं कॉर्पोरेट मामले
नरेंद्र सिंह तोमर कृषि एवं ग्रामीण विकास
डॉ. एस. जयशंकर विदेश मंत्री
अर्जुन मुंडा अनुसूचित जनजाति कल्याण
स्मृति ईरानी महिला एवं बाल विकास
पीयूष गोयल वाणिज्य, उद्योग, उपभोक्ता
मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण एवं कपड़ा

धर्मेंद्र प्रधान शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता
प्रह्लाद जोशी संसदीय कार्य, कोयला और खनन
नारायण राणे सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम
सर्बानंद सोनोवाल बंदरगाह, पोर्ट, जलमार्ग मंत्री और आयुष
मुख्तार अब्बास नकवी अल्पसंख्यक मामले
डॉ. वीरेंद्र कुमार सामाजिक न्याय और अधिकारिता
गिरिराज सिंह ग्रामीण विकास और पंचायती राज
ज्योतिरादित्य सिंधिया नागरिक उड्डयन
रामचंद्र प्रसाद सिंह स्टील
अश्विनी वैष्णव रेल, संचार मंत्री, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी

पशुपति कुमार पारस खाद्य प्रसंस्करण उद्योग


Spread the love
  • Related Posts

    “मन की बात”: PM मोदी- ‘हमारी लोकपरंपराओं में आज भी समाज को दिशा देने की ताकत’

    Spread the love

    Spread the love   प्रधानमंत्री मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 124वें संस्करण में देशवासियों को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, ‘मन की बात…


    Spread the love

    मन की बात- छात्रों ने ओलंपियाड में बढ़ाया भारत का मान, विज्ञान में तेजी से आगे बढ़ रहा है भारत: प्रधानमंत्री मोदी

    Spread the love

    Spread the love   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जुलाई अंक में भारत की वैज्ञानिक और अकादमिक उपलब्धियों पर प्रसन्नता जताई। उन्होंने कहा…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *