हल्द्वानी- 5 दिन बाद नाले में बहे बच्चे की मिली लाश, आठ साल का था रिजवान

Spread the love

हल्द्वानी- 5 दिन बाद नाले में बहे बच्चे की मिली लाश, आठ साल का था रिजवान

हल्द्वानी के शनिबाजार नाले में बहे आठ वर्षीय मासूम का शव रविवार को करीब 12 किलोमीटर दूर जयपुरबीसा के पास सिंचाई नहर में फंसा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस शव को लेकर मोर्चरी पहुंची। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।

31 जुलाई की शाम करीब पांच बजे इंदिरानगर निवासी मोहम्मद हसनैन का बेटा रिजवान दुकान में कुछ सामान खरीदने गया था। बारिश के चलते इंदिरानगर नाला उफान पर था। इस बीच मासूम नाले में बह गया था। तीन दिन से पुलिस, एसडीआरएफ और नगर निगम की टीमें उसकी तलाश कर रही थीं।

रविवार सुबह जयपुरबीसा के किसान सिंचाई कर रहे थे। तभी पुलिया के नीचे कुछ फंस गया। जब किसान ने लकड़ी डालकर पुलिया को खोला तो अटका हुआ शव बाहर निकल आया। किसान ने पुलिस को सूचना दी। सीओ नितिन लोहनी और एसओ बनभूलपुरा नीरज भाकुनी पूरी टीम के साथ पहुंचे। यहां उन्होंने शव को निकलवाकर रिजवान के परिजनों को बुलाया।

शिनाख्त के बाद शव को मोर्चरी भिजवा दिया गया। पोस्टमार्टम के बाद मासूम का शव जब घर पहुंचा तो कॉलोनी में करुण क्रंदन की आवाज गूंजती रही। माता-पिता के विलाप को देख मौके पर मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं। रविवार शाम मासूम का शव सुपुर्द-ए-खाक किया गया।


Spread the love
और पढ़े  नैनीताल: अज्ञात कारणों के चलते पिता और पुत्री ने खाया जहर, दोनों की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!