देहरादून: भाजपा का बड़ा एक्शन- सूत्रों के अनुसार उत्तराखण्ड में मौजूदा पांचों सांसदों के टिकट कटना लगभग तय
लोकसभा चुनाव में भाजपा का बड़ा एक्शन”सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड में मौजूदा पांचों
सांसदों के काटेंगे टिकट”युवाओं को मिलेगा मौका।
इस बार के लोकसभा चुनाव में भाजपा देगी युवाओं को मौका “सूत्रों के अनुसार
सभी मौजूदा पांचों सांसदों के टिकट काटना तय”पार्टी के पूर्व विधायक एंव वर्तमान विधायक सहित संगठन से जुड़े बड़े पदाधिकारियों को मिल सकता है मौका।
वर्तमान सांसदों से नाराज प्रदेश की जनता को लेकर लिया जायेगा एक्शन” भाजपा नही करेगी किसी तरह का नुकसान “पांचों सीटों पर है केन्द्रीय नेतृत्व की नजर”भाजपा का है 400 प्लास का नारा।