स्ट्रीट फूड,जंक फ़ूड और मोबाइल शरीर के लिए हानिकारक..- विनय पांडे अंतरराष्ट्रीय सिल्वर मेडलिस्ट बॉडीबिल्डर
छत्तीसगढ़ रायपुर बॉडीबिल्डर खिलाड़ी विनय पांडे जो की अंतरराष्ट्रीय सिल्वर मेडलिस्ट रह चुके है जिन्होंने देश में ही नही बल्कि विदेशों में भी अपना व देश का नाम रोशन कर रहे हैं, विनय पांडे हेल्थ सेक्टर में भी काफी काम किए है, और रेलवे में भी कार्यरत है, विनय पांडे ने जंक फ़ूड और मोबाइल के अत्यधिक प्रयोग पर नाराजगी जताते हुए कहा है कि, किस तरह से जंक फूड हमारे शारीरिक और मानसिक इन दोनों चीजों के लिए बहुत ही नुकसानदायक है आज का जो समाज है वो जंक फूड पर डिपेंड हो चुका है करोना काल के बाद से जंक फूड तथा स्ट्रीट फूड जो अच्छे तेल से नहीं बनाए जाते, साफ सफाई से नहीं बनाए जाते लोगों का रुझान उस और ज्यादा आकर्षित होता जा रहा है करोना काल के बाद से लोग डिपेंड हो चुके हैं रेट टू इट वाले फूड पर जो कम समय पर हमें आसानी से मिल जाता है, विनय पांडे का कहना है कि, जिस तरह से हम अपने मस्तिष्क और अपने पेट के का ख्याल ना रखते हुए केवल भूख का ख्याल रखते हैं और हम यह नहीं देख रहे होते कि हम क्या खा रहे हैं यही हमारे शरीर में कई तरह के रोगों को आमंत्रित करता है,
विनय विनय पांडे ने हमारे दैनिक जीवन में मोबाइल का ज्यादा प्रयोग न करने की भी हिदायत दी है जो हमारे शारीरिक और मानसिक दोनों के लिए नुकसानदायक बताया है
विनय पांडे का कहना है कि, मोबाइल से जो रेडियंस निकलती है वह हमारे शरीर के लिए काफी हद तक हानिकारक है
विनय पांडे का यह भी कहना है कि मोबाइल के जरिए हम सोशल मीडिया से इतनी कनेक्ट हो गए हैं कि कहीं ना कहीं लाइक या कमेंट ना मिलने पर या कम आने पर हमें स्ट्रेस और तनाव जैसी चीजों से ग्रसित हो जाते हैं हम अपनी मानसिक मनोबल को खो बैठते हैं मोबाइल के रेडियंस हमारे शरीर के इंटरनल ऑर्गन्स पर काफी बुरा प्रभाव डालता है, जो की हमारे शरीर और मस्तिष्क के लिए काफी हानिकारक साबित होता हैं