ब्रेकिंग न्यूज :

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में हुआ महिला स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Spread the love

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी में हुआ महिला स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी हल्द्वानी की एनएसएस इकाई और इको क्लब ने 6 दिसंबर, 2023 को महिलाओं के स्वास्थ्य और स्वच्छता पर एक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में डॉ. अनीता पवार (चिकित्सा अधिकारी) और सुश्री उषा रायकवाल (परामर्शदाता) मुख्य वक्ता के रूप में सम्मिलित हुए।

डॉ. अनीता ने पीसीओडी, थायराइड की समस्या, यूटीआई जैसी सामान्य समस्याओं पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने स्तन और गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर के बारे में भी बात की और इनके लक्षणों के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी।

कार्यक्रम में लगभग 100 महिला छात्राएं शामिल हुईं और उनके द्वारा स्त्री रोग संबंधी स्वास्थ्य विषय पर सवाल पूछे गए। कार्यक्रम का उद्देश्य सभी को चिकित्सा सहायता लेने और बीमारियों से बचाव के उपाय के प्रति जागरूक करना था।

और पढ़े  उत्तराखंड: अब दिल्ली उत्तराखंड निवास में आमजन के भी ठहरने की सुविधा होगी,आदेश जारी, देना होगा  इतना शुल्क

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!