ब्रेकिंग न्यूज :

रायपुर / छत्तीसगढ़:- छत्तीसगढ़ हार्मोनिका क्लब एवम स्वरमंदिर म्यूजिकल ग्रुप के तत्वाधान में *हार्प सिंफनी2023* rare instrumental, singing & dance Show का हुआ आयोजन.

Spread the love

रायपुर / छत्तीसगढ़:- छत्तीसगढ़ हार्मोनिका क्लब एवम स्वरमंदिर म्यूजिकल ग्रुप के तत्वाधान में *हार्प सिंफनी2023* rare instrumental, singing & dance Show का हुआ आयोजन.

जिसमे पद्मश्री मदन चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे,विशेष अतिथि के रूप में पत्रिका के G M सुरेन्द्र मिश्रा ,संपादक राजेश लाहोटी एवम डा तृप्ति अग्रवाल( प्राचार्या रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज,भिलाई) रहे.
जिसमें मुख्य रूप से *डा अभिषेक मिश्रा* ने Enrique Iglesias का गाया हुआ Why not me.. गाना प्रस्तुत किया,जिसके लिए उन्होंने काफ़ी तालियां बटोरी.
इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए 7 वर्षीय *अविराज सिंघानिया* के माउथ ऑर्गन(हार्मोनिका) “तारे जमीं पे” के गाने को काफी सराहा गया.
*डा नीता शर्मा* द्वारा एक Rare instrument “हवाइन गिटार” में रोग फिल्म का गाना मैंने दिल से कहा को बखूबी निभाया गया.
*पवित्र एवम लक्ष्य शर्मा* द्वारा मॉडर्न इंस्ट्रूमेंट मेलोडिका पे गीत प्रस्तुत किया गया.
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य *म्यूजिकल थेरेपी* अवेयरनेस कार्यक्रम जिसमें मुंह से फूक कर बजाने वाले वाद्ययंत्र जैसे हार्मोनिका(माउथ ऑर्गन) बांसुरी, सेक्सोफोन,मेलोडिका का उपयोग किया गया।
उक्त कार्यक्रम में मीडिया से आए विभिन्न पत्रकारों का सम्मान भी किया गया, जिसमें आजतक से रघुनंदन पंडा ,
नेशनल न्यूज से ‌” नेशनल अवॉर्ड विनर ” वरिष्ठ पत्रकार मेघा तिवारी,
एफ एम तड़का से R J नरेन्द्र,
सेलिब्रिटी एंकर टारगेट,
सोच विचार मीडिया से ममता सोनी एवम अभिषेक बघेल,
पत्रिका(रायपुर) से ताबीर हुसैन एवम जितेंद्र दहिया,
पत्रिका(भिलाई) से प्रमोद दुबे उपस्थित रहे.

हार्मोनिका क्लब एवम स्वरमंदिर के कलाकारों का भी सम्मान किया गया.

कार्यक्रम का मंच संचालन प्रसिद्ध समाजसेवी,साहित्यकार,
कवि लक्ष्मी नारायण लाहोटी द्वारा किया गया.
छ ग हार्मोनिका क्लब के संस्थापक एवम पूर्व I P S अधिकारी राजीव श्रीवास्तव मुख्य रूप से उपस्थित रहे.
कार्यक्रम को सफल बनाने में डा अभिषेक मिश्रा एवम श्री ऋषिराज सिंघानिया का विशेष योगदान रहा.

और पढ़े  राजधानी बजरंग दल प्रदेश महामंत्री विक्रांत शर्मा द्वारा विशेष निगरानी,गरबा में आए लोगों का तिलक लगाकर कराया गया प्रवेश साथ ही असामाजिक लोगों पर बजरंग दल की पैनी नजर.…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!