किच्छा- पुलिस ने की कारवाई,पुलभट्टा थाना पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी
उधमसिंह नगर जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलभट्टा थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलभट्टा पुलिस ने एक ढाबा स्वामी सहित दो आरोपियों को 3 लाख रुपए के डोडा पाउडर के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 15 किलो डोडा चूर्ण पाउडर बरामद कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलभट्टा थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान जिला बरेली निवासी हरपाल सिंह को 200 ग्राम डोडा पाउडर के साथ पकड़ लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी हरपाल सिंह ने बताया कि उसके द्वारा पंजाबी देसी तड़का ढाबा के मालिक सुखदेव सिंह से डोडा पाउडर खरीदा गया था। पुलिस टीम ने ढाबे पर छापा मारकर करीब 15 किलो डोडा पाउडर बरामद करते हुए ढाबा मालिक सुखदेव सिंह को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। सीओ ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। सीओ शर्मा ने बताया कि नशे के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और बरामद डोडा पाउडर की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 3 लाख रुपए बताई जा रही है।
बाइट, ओम प्रकाश शर्मा, सीओ, किच्छा ।