परलकोट पत्रकार संघ पखांजुर के द्वारा विद्युत विभाग पखांजुर के विरोध मे एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।
रिपोर्टर – मेघा तिवारी
कांकेर / छत्तीसगढ
पखांजुर-
आज पखांजूर तहसील कार्यालय के सामने परालकोट पत्रकार संघ के सभी सदस्यों द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया जहां पर अंचल के सभी बुद्धिजीवी पत्रकार उपस्थित थे ज्ञात हो कि बीते 2 दिन पूर्व पखांजुर बिजली विभाग में विद्युत ट्रांसफार्मर लेकर भ्रष्टाचार को छुपाने के बजाय विभागीय अधिकारी खबर प्रकाशित करने वाले पत्रकारों के उप्पर ठेकेदार से साठ गाठ कर झूठी रिपोर्ट दर्ज कर रहे हैं और घूम घूम कर उनके घरों में जाकर छापेमारी कार्यवाही कर रहे है लगातार प्रदेश स्तर सहित पत्रकारों पर ऐसे भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी शोषण कर रहे है जिससे आज आहूत होकर पखांजूर क्षेत्र के लगभग 40-50 पत्रकारों ने विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए भ्रष्ट अधिकारियों को पखांजुर से हटाने की एवं कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे है पत्रकारों ने आज हुंकार भरते हुए 7 दिवश का चेतावनी दी तथा पखांजुर SDM के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन दिया और कहा अगर भ्रष्ट अधिकारी झूठी रिपोर्ट और छापेमारी रिपोर्ट को नेस्तोनाबूत कर माफी मांगे और जिस ठेकेदार के घर पे 25 ट्रांसफार्मर मील है उस पर कड़ी कार्यवाही करें अन्यथा 7 दिवश बाद प्रदेश स्तर के पत्रकारों सहित उग्र आंदोलन करेंगे । इस आंदोलन में अध्यक्ष देबाशीष विस्वास, संरक्षक बुलु भट्टाचार्य, धनंजय शर्मा, स्वतंत्र नामदेव, गणेश सरकार, सदस्यगण नीरज शर्मा, नीतीश मल्लिक, राजेश हालदार, अमर मंडल, रबिन मंडल, बिधान मल्लिक, मिथुन मंडल, धीरज बैरागी, देवजीत देवनाथ, शुभम कुंडू, विकास वैध, दीपंकर समद्दार, राजदीप शर्मा, संजय साहा, विप्लव कुंडू, पीयूष मंडल, अमित बोस, कमल देवनाथ, कमलेश हीरा, मनकू नेताम, मोहन, धनंजय चंद, प्रसेनजीत साहा, सुजीत मंडल, स्वपन चक्रवर्ती, दीपेश साहा, परेश तरफदार आदि उपस्तिथ थे ।