Haldwani: सारथी फाउंडेशन ने किया होली मिलन समारोह।

Spread the love

Haldwani: सारथी फाउंडेशन ने किया होली मिलन समारोह।

सारथी फाउंडेशन के द्वारा आयोजित होली
फागोत्सव में विभिन्न जगहों से आई महिला
होल्यारों की टीम ने प्रतियोगिता में भाग लेकर संदेशात्मक होली का प्रदर्शन किया और जन मानस को विभिन्न समस्याओं पर संदेश दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
सर्वप्रथम गणेश वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात जगह जगह से आई विभिन्न टीमों ने प्रतिभाग किया।
कैले बाधी चीर…. ओ रघुनंदन राजा…..,कान्हा रे कान्हा तूने ये क्या किया जैसे
पारंपरिक होली गीतों से श्री श्री गणपति बैंक्विट हाल का सारा प्रांगण झूम उठा।
होली महोत्सव में छह टीमों ने प्रतिभाग
किया। सभी ने होली गीतों के साथ जनमानस को संदेश देते हुए कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के अंत मैं निर्णायक गणों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दे कर कार्यक्रम का समापन किया तत्पश्चात निर्णायक मंडल जो कि शास्त्रीय संगीत में निपुण एवं कुमाऊंनी संस्कृति के जानकार श्रीमती हेमा हरबोला,एवं श्रीमती शमिस्था बिष्ट ने टीम नैना महिला जागृति संस्थान नैनीताल को प्रथम, टीम अमरावती कालोनी मल्ली बमोरी द्वितीय,एवं टीम आदर्श कालोनी मुखानी को तृतीय स्थान घोषित किया जिन्हें संस्था द्वारा चमचमाती ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र दिए गए। अंत मैं निर्णायक द्वारा शास्त्रीय संगीत में होली की मधुर प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में
सुभाष नगर टीम,नीमा भट्ट जी मुखानी,अमरावती कालोनी बमोरी,नैनी महिला जागृति संस्थान नैनीताल,आदर्श महिला ग्रुप मुखानी,गीता पंत एवं टीम,उत्तराखंडी हुनर लमाचौर टीम ने प्रतिभाग किया। कार्यकम का संचालन संस्थापक ज्ञानेंद्र जोशी एवं दीक्षा पंत पांडे ने किया।
होली महोत्सव में विशिष्ट अतिथि के रूप में सुरेश भट्ट,विधायक सुमित ह्रदयेश,डॉ मोहन सिंह बिष्ट,जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया,साकेत अग्रवाल,रेनू अधिकारी,अनिल कपूर डब्बू,हुकुम सिंह कुंवर,विपिन पांडे,चंदन बिष्ट,विनोद दानी,मुकुल बलुटिया,विजय मंडल,सुरेश पांडे,प्रकाश हरबोला,आदि मौजूद रहे।
संस्था के संस्थापक संयोजक नवीन पंत ने बताया कि
फागोत्सव कार्यक्रम में राधा कृष्ण के रस भरे गीतों एवं फूलों के रंगों के साथ सभी ने इस होली का भरपूर आनंद लिया।
यहां उमेश सैनी,प्रदीप सबरवाल,दिशांत टंडन,मदन मोहन जोशी,आनंद आर्य,राधा चौधरी,नीलू नेगी, दीप्ती चुफाल,योगेश पांडे,भवानी शंकर सूठा, कैलाश जोशी,देवीदत्त सनवाल,केतन जायसवाल,संतोष गौड़,जाकिर हुसैन,शीला भट्ट,मंजू सनवाल,गीता जोशी,आदि रहे।

और पढ़े  नैनीताल में जमकर बारिश:- घने कोहरे के कारण दिन में ही छाया रात जैसा अंधेरा, रेस्टोरेंट में घुसा पानी

वहीं टीमों ने होली फागोत्सव में भाग लेकर होली गायन
और स्वांग रचाए *शशि वर्मा एवं टीम* द्वारा हां हां
मोहन गिरधारी हां हां हां, ऐसी अनाड़ी
चुनर गयो फाड़ी, हंसी हंसी दे गयो
गारी मोहन गिरधारी। होली एवं *सड़क सुरक्षा पर हेलमेट पहनना है जरूरी संदेश दिया* नीमा भट्ट एवं टीम द्वारा तीनों लोक से मथुरा निहारी…जहां कृष्ण जन्मे और माता पिता का सम्मान संस्कार का संदेश दिया गया,
*अमरावती कालोनी की टीम* द्वारा योग करो निरोग रहो का संदेश दिया गया।
*नैनीताल की नैना महिला जागृति संस्था* द्वारा मोहन जो खेलें ऐसी निराली फाग एवं नेताओं द्वारा की जाने वाली कोरी घोषणाओं पर तंज कसा गया। *आदर्श नगर की टीम द्वारा* कान्हा रे कान्हा तूने ये क्या किया मेरा दिल धड़के जिया।एवं मां का आंचल की छाव की महत्ता पर संदेश दिया। *उत्तराखंडी हुनर लामाचौड़* शराब के नशे के बढ़ते प्रकोप पर एक लघु नाटिका प्रस्तुत की *गीता पंत जी* टीम द्वारा कौन कुंवर को कृष्ण कनैया …..कौन शहर राधा गोरी एवं बूडापे मैं माता पिता को वृद्धाश्रम न भेजने का संदेश दिया।
संस्थापक संयोजक नवीन पन्त होली महोत्सव में आये हुए सभी लोगों का आभार प्रकट कर सफल कार्यक्रम की बधाईयां दी।
होली महोत्सव कार्यक्रम संयोजक दीक्षा पन्त पांडे जी ने संचालन किया ।
ज्ञानेंद्र जोशी जी ने संस्था के विषय में जानकारी दी और भविष्य के कार्यक्रम बताये।
कार्यक्रम में श्रीमती सुमित्रा प्रसाद, पूजा पन्त, दिशांत टंडन सहित संस्था के पदाधिकारी उपस्थित थे।


Spread the love
  • Related Posts

    कांवड़ यात्रा- आज से शुरू हुआ सावन, कांवड़ियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, दिल्ली से देवभूमि तक एक ही गूंज- हर-हर महादेव

    Spread the love

    Spread the love   सावन माह शुरू होने के साथ ही पुलिस ने कांवड़ियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। कांवड़ मार्ग पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। दो…


    Spread the love

    ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन: श्रीनगर नाम से नहीं होगा कोई स्टेशन, बदलकर रखा गया ये नया नाम

    Spread the love

    Spread the love     ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना में श्रीनगर नाम का कोई स्टेशन नहीं होगा। रानीहाट क्षेत्र में श्रीनगर नाम से बन रहे रेलवे स्टेशन का नाम रानीहाट नैथाणा…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    error: Content is protected !!