ब्रेकिंग न्यूज :

कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या का षड्यंत्र रचने वाले चारों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

Spread the love

कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की हत्या का षड्यंत्र रचने वाले चारों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

प्र०सू०रि० सं० 408/2022 धारा 115/120बी / 121ए / 34 भादवि बनाम हीरा सिंह आदि 04 नफर अभिo गण नामजद थाना सितारगंज

> घटना:- दिनांक 09.10.2022 को वादी श्री उमाशंकर द्विवेदी निवासी मुन्नी लाल द्विवेदी निवासी म०नं० वार्ड नं0 11 बाईपास रोड सितारगंज ऊधम सिंह नगर द्वारा थाना सितारगंज पर उत्तराखण्ड सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री सौरभ बहुगुणा के जीवन को क्षति पहुँचाने का षडयंत्र रचने का आरोप लगाते हुए अभिगण 1- हीरा सिंह 2- सतनाम सिंह उर्फ सत्ता 3- हरभजन सिंह 4- मौ0 अजीज उर्फ गुड्डू के विरूद्ध नामजद तहरीर दी गयी।

एफआईआर:

(क) – वादी – श्री उमाशंकर द्विवेदी निवासी मुन्नी लाल द्विवेदी निवासी म0नं0 वार्ड नं0 11 बाईपास रोड सितारगंज ऊधम सिंह नगर । (ख) – प्र०सू०रि० सं०- 408 / 2022 धारा 115/120बी / 121ए / 34 भादवि

बनाम- 1- हीरा सिंह
2- सतनाम सिंह उर्फ सत्ता
3- हरभजन सिंह
4- मौ0 अजीज उर्फ गुड्डू ।

अब तक की कार्यवाही:-
1 गिरफ्तारी अभिo गण 1- हीरा सिंह 2- सतनाम सिंह उर्फ सत्ता 3- हरभजन सिंह 4- मौ0 अजीज उर्फ गुड्डू ।
2- बरामदगीः–
(क) — अभि0 अजीज उर्फ गुड्डू के कब्जे से 2.70 लाख रूपये
(ख) – अभि0 हीरा सिंह से 01 स्विफ्ट कार सं0 यूके 04एम से 8600 रुपये बरामद किए गए।

विवरण पूछताछ:

1- अभि0 हीरा सिंह- अभि० द्वारा बताया गया कि मेरा अवैध खनन का काम धन्धा बन्द हो गया था तथा सरकारी जमीन से गेहूं चोरी के मामले में जेल चला गया था। मुझे शक था कि ये सब कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की वजह से हुआ है। मैने उसी दिन ठान लिया था कि सौरभ बहुगुणा को मारकर व नुकसान पहुंचाकर ही दम लूंगा। इसके लिए मैने जेल में पूर्व से बन्द सतनाम सिंह उर्फ सत्ता से बात की। उसने जेल से बाहर आने के बाद हरभजन सिंह के साथ अजीज उर्फ गुड्डू से मिलने को कहा। जमानत पर आने के बाद मैं हरभजन व अजीज उर्फ गुड्डू से मिला। 20 लाख में बात हुयीं। 05 लाख 70 हजार रूपये एडवांस दिये बाकी काम होने के बाद देने को कहा। में मंत्री जी की सभाओं में जाकर उनकी गतिविधियों की सूचना अजीज उर्फ गुड्डू को देने लगा।

और पढ़े  2024 केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव: 6 प्रत्याशियों के राजनीतिक जीवन का फैसला ईवीएम में हो गया बंद,दिखा भारी उत्साह

2- अभि0 सतनाम सिंह उर्फ सत्ता- अभि० द्वारा बताया गया कि हल्द्वानी जेल में मुझे हीरा सिंह ने बताया कि सितारगंज में मेरा अवैध खनन का काम धन्धा था और गेहूं चोरी के मामले में भी जेल चला गया। उसे शक था कि यह कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा की वजह से हुआ है। उसने मुझसे कहा कि मुझे कॅबिनेट मंत्री को नुकसान पहुंचाकर अपना बदला लेना है। मैने उसे कहा कि जेल से बाहर जाने के बाद हरभजन सिंह से मिलना, वह तुम्हें अजीज उर्फ गुड्डू से मिलायेगा ।पैरोल में आने के बाद हीरा सिंह मुझसे व हरभजन सिंह से मिला। उसने बताया कि उसने काम कराने के लिए अजीज उर्फ गुड्डू को 05 लाख 75 हजार रूपये दिये हैं

3– अभि0 अजीज उर्फ गुड्डू – अभि० द्वारा बताया गया कि मुझे हरभजन सिंह ने हीरा सिंह से मिलवाया था। काम करवाने के लिए 20 लाख रूपये देने की बात हुयी। 05 लाख 70 एडवान्स व बाकी काम होने के बाद देने की बात हुयी इस काम हेतु मैने भी कुछ लोगों से बात की थी । उन्होने भी मुझे काम करने के लिए आश्वस्त किया था । किन्तु काफी समय तक काम नहीं हुआ तो मैं पेरशान होने लगा। 03 लाख रूपये मां के ईलाज में खर्च कर दिये थे।

प्रस्तावित विवेचनात्मक कार्यवाही :- (क) — गिरफ्तार अभिoगणों व उनके सम्पर्क में आये व्यक्तियों की सीडीआर का विश्लेषण व तारगेट मा० कैबिनेट मंत्री जी के भ्रमण के दौरान की गयी रैकी से सम्बन्धित सीसीटीवी फुटेज जुटाने का प्रयास ।

और पढ़े  नंदानगर / चमोली:- वाहन दुर्घटनाग्रस्त..२०० मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन, हादसे में पिता-पुत्री की मौत

(ख) — गिरफ्तार अभिoगणों व उनके सम्पर्क में आये व्यक्तियों की आपराधिक पृष्ठभूमि व आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से सम्पर्कों की जानकारी

आपराधिक इतिहास अभिoगण:- 1- अभि0 हीरा सिंह एफआईआर नं0 135 / 2022 धारा 379/411 भादवि थाना सितारगंज

2 – अभि0 सतनाम सिंह- एफआईआर नं0 334 / 2021 धारा 8/18 / 60 एनडीपीएस एक्ट थाना किच्छा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!