ब्रेकिंग न्यूज :

श्रीकृष्ण छठ उत्सव के अवसर पर जगह-जगह हुए भंडारे, 25 को होगी प्रतिमा विसर्जन।

Spread the love

अयोध्या-
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व पूरे नगर में बहुत ही हर्षोल्लास और भक्ति में वातावरण में मनाया जा रहा है । जगह जगह भगवान कृष्ण के पंडाल लगे हैं और कुछ जगहों पर झांकियां भी सजाई गई हैं, पूरा नगर भगवान श्री कृष्ण की भक्ति से ओतप्रोत है। इन्हीं पूजा पंडालों और झांकियों का अवलोकन करने के लिए केंद्रीय समिति के पदाधिकारी अध्यक्ष मनोज जायसवाल के नेतृत्व में नगर भ्रमण के लिए निकले। समिति के पदाधिकारियों द्वारा नगर में स्थापित प्रत्येक पूजा पंडालों का निरीक्षण किया गया और वहां पर आयोजन समिति के कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। केंद्रीय समिति के अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने सभी समिति के पदाधिकारियों से विशेष रूप से कहा कि इस बार शोभा यात्रा समय से निकालने का प्रयास करें। श्री जायसवाल ने बताया की विसर्जन के दिन केंद्रीय समिति के सभी पदाधिकारी भ्रमणशील रहकर विसर्जन शोभायात्रा में अपना सहयोग प्रदान करेंगे और केंद्रीय समिति की एक टीम विसर्जन स्थल गुप्तार घाट पर भी मौजूद रहेगी जिससे विसर्जन का कार्य शीघ्रता से संपन्न कराया जा सके। ज्ञात हो कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी पूजा पंडाल में स्थापित भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमाओं का 25 अगस्त दिन गुरुवार को विसर्जन होना है और इसकी पूर्व संध्या पर नगर में जगह जगह भंडारों का आयोजन होगा और इसके साथ ही प्रमुख पूजा पंडालों पर विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया है। केंद्रीय समिति के प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से सहसंयोजक गगन जायसवाल, शिवजी गौड़, रोहिताश्व चंद्र राजू, बजरंगी साहू, अखिलेश पाठक, आलोक शंकर, अमित कनोजिया, रविंद्र यादव, अंजनी पांडे, अरुण अग्रहरी, अंश कुमार आदि शामिल रहे।

और पढ़े  मालिक व वाहे गुरु की मदद, आखिर क्या हुआ 103 साल के बुजुर्ग बंदी गुरमीत सिंह के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!