माइक्रोसॉफ्ट का ब्राउजर इंटरनेट एक्सप्लोरर (Microsoft Internet Explorer) 27 साल सेवा देने के बाद रिटायर हो गया है। माइक्रोसॉफ्ट ने इंटरनेट एक्सप्लोरर को 15 जून 2022 से बंद कर दिया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि 2003 तक यह टॉप ब्राउजर हुआ करता था, जबकि आज हालात यह हो गई थी कि 2 फीसदी लोग भी इसे इस्तेमाल नहीं करते थे। इंटरनेट एक्सप्लोरर के बंद होने की घोषणा हुई तो सोशल मीडिया पर लोगों की भावनाएं उमड़ आईं। लोगों ने Internet Explorer को नम आंखों के साथ विदा किया। कईयों ने अपनी पुरानी यादें साझा की तो कईयों ने मीम्स बनाए। आइए एक नजर डालते हैं…