अयोध्या : आईजी कविंद्र प्रताप सिंह खुद उतरे सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करने, आईजी कविंद्र प्रताप ने ऐसे उतारी बीच सड़क पर नशे में धुत मनचलों की हेकड़ी।।

Spread the love

नवरात्रि और श्री राम जन्मोत्सव के कारण बड़ी संख्या में लोग अयोध्या पहुंच रहे हैं । यही कारण है कि गोरखपुर मंदिर में हुई घटना के बाद अयोध्या को लेकर भी सतर्कता अचानक बढ़ा दी गई है । दिन ही नहीं रात्रि में भी अयोध्या में प्रवेश करने वाली गाड़ियों की चेकिंग हो रही है और उसमें बैठे लोगों के पहचान पत्र चेक किए जा रहे हैं ।

इसी दौरान सोमवार की देर शाम अयोध्या प्रवेश द्वार पर जब अयोध्या रेंज के आईजी कविंद्र प्रताप सिंह खुद सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे थे उसी समय कार में सवार दो युवक कुछ बोलते हुए तेजी से भागने लगे । सूत्रों की माने तो कार में बैठे दोनों युवक नशे में धुत थे और चेकिंग देखकर रुकने के कारण मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के लिए अपशब्द कहे । यही कारण था कि तेजी से पुलिस फोर्स उस कार की तरफ भागी जिसमें खुद आईजी कविंद्र प्रताप भी शामिल थे। वहां पहुंचते ही सबसे पहले उन्होंने ही गाड़ी से निकाल कर उक्त युवक की पिटाई शुरू कर दी । फिर क्या था साहब को मारता देख अन्य पुलिस अधिकारियों ने उसके ऊपर झापड़ो की बरसात कर दी । सूत्रों की माने तो पिटाई के समय युवक नशे में होने की बात कर रहे थे । पिटाई के बाद दोनों युवकों को कोतवाली सिटी लाया गया जहां उनसे अन्य पूछताछ की जा रही है । हालांकि आईजी कविंद्र प्रताप सिंह इसे नवरात्रि और रामजन्म मेले को लेकर सामान्य चेकिंग बता रहे हैं ।

और पढ़े  दुष्कर्म:- अभी भी लोगों को देखकर घबरा रही मासूम, लगाए है एक ही रट..अंकल शैतानी करेंगे, मां ने बताई पूरी कहानी


.कवीन्द्र प्रताप सिंह ( आई जी अयोध्या परिक्षेत्र)…. यह एक सामान्य रूप से हम गाड़ियों को चेक कर रहे हैं ऐसा अभियान चलता रहता है जो भी गाड़ी आती है उनकी डिग्गी को खोल कर चेक करना गाड़ी को चेक करना जो अंदर लोग हैं उनका पहचान पत्र चेक करना यह हमारा सुरक्षा का सामान्य ड्रिल है और मेला है यहां पर बाहर से काफी लोग आ रहे हैं तो मेले की सुरक्षा के लिए जरूरी है कि हम आने वाले लोगों को चेक करें ।


Spread the love
  • Related Posts

    UP में इस जगह खुला भारत का पहला AI-आधारित विश्वविद्यालय, CM योगी ने किया उद्घाटन

    Spread the love

    Spread the love     उत्तरप्रदेश के उन्नाव में आज देश के पहले एआई-आधारित विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया गया गया। लखनऊ-कानपुर राजमार्ग पर बना यह अत्याधुनिक विश्वविद्यालय प्रदेश की शिक्षा…


    Spread the love

    अयोध्या: राममंदिर ट्रस्ट के महासचिव का दावा- 18 महीने में 6 करोड़ श्रद्धालुओं ने किए रामलला के दर्शन

    Spread the love

    Spread the love  मणिराम दास की छावनी में संचालित श्रीराम कथा महोत्सव में पहुंचे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *