आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण/ निष्पक्ष रूप से संपन्न कराए जाने के लिए नैनीताल पुलिस तत्परता से जगह जगह मुस्तैद है और इसी संकल्प को साकार करते हुए आज दिनांक 24.01.2022 को अवैध नशे के विरुद्ध *श्री शांतनु पराशर क्षेत्राधिकारी लालकुआ* के निर्देशन में गठित पुलिस टीम द्वारा लालकुआ क्षेत्र में चेकिंग के दौरान *चौकी प्रभारी हल्दुचौड़ जगदीप सिंह नेगी* के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त पवन पुत्र सुंदर निवासी लालकुआं को *96 पव्वे 8pm अंग्रेजी एवम 144 पव्वे देशी शराब गुलाब कुल 05 पेटी* के साथ मोटाहल्दू गौला गेट के पास गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली लालकुआं में *धारा 60 आबकारी अधिनियम* में मुकदमा दर्ज किया गया है।
*पुलिस टीम*
1–उपनिरीक्षक जगदीप सिंह नेगी
2–का0 गोविंद सिंह
3–का0 किशन नाथ
4– का0 अनिल शर्मा







