छठ पूजा की तैयारियां जोरों पर, सज रहे हैं घाट ।

Spread the love

एक समय था जब छठ पूजा मुख्य रुप से बिहार,  झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश मनाया जाता था, लेकिन अब लगभग पूरे भारतवर्ष में यह त्यौहार प्रमुखता से मनाया जाने लगा है।इसी कारण इसकी न सिर्फ भारत में बल्कि विश्व पटल पर एक अलग ही पहचान बन चुकी है। चार दिनों तक मनाये जाने वाले है आस्था के इस पर्व की शुरुआत उगते और डूबते सूर्य की अराधाना के साथ होती है।कार्तिक माह की षष्ठी तिथि को मनाये जाने के कारण इसे छठ पूजा कहा जाता है। वर्ष भर में दो बार मनाया जाने वाले ईस पर्व को जहां एक बार चैत्र में और दूसरी बार कार्तिक में मनाया जाता है। चैत्र शुक्ल पक्ष षष्ठी पर मनाए जाने वाले छठ पर्व को चैती छठ और कार्तिक शुक्ल पक्ष षष्ठी पर मनाए जाने वाले पर्व को कार्तिकी छठ कहा जाता है। वहीं कार्तिक महीने में मनाए जाने वाले छठ की अधिक मान्यता होती है इसीलिये पूरे भारत वर्ष में इस पर्व को व्यापक रूप से मनाया जाता है।
चार दिनों तक चलने वाला यह त्योहार कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष चतुर्थी तिथि को नहाय-खाय से शुरू होता है।वहीं अयोध्या में भी आज नहाय-खाय के साथ शुरु होगा।कार्तिक मास की पंचमी को खरना भी कहा जाता है। इस दिन व्रती  शाम को गुड़, अरवा चावल की बनी खीर और रोटी खाते प्रसाद के रूप में ग्रहण करते हैं। इसके बाद तीसरे दिन भगवान सूर्य को संध्या में अर्घ्य दिया जाता है और चौथे दिन उगते सूर्य को। खास बात यह है कि खरना के दिन शाम में प्रसाद ग्रहण करने के बाद से करीब 36 घंटे तक यानी उगते हुए सूर्य को अर्ध्य देने तक व्रती यह व्रत निर्जला करते हैं। इन चार दिनों में व्रतियों के लिए प्यजा, लहसून या किसी तरह का मांसाहारी भोजन वर्जित रहता है।
छठ पर्व की तैयारी अयोध्या में भी जोरों पर हैं हर ओर बाजारों में रोनक दिख रही है। महिलायें हों या पुरुष सभी बाजारों में निकल कर छठ पूजा में लगने वाले सभी जरुरत के सामानों को खरीदने में लगे हुये हैं।

और पढ़े  Transfer 2025: UP की योगी सरकार ने बदले कई जिलों के डीएम, 23 आईएएस अफसरों का तबादला हुआ, यहां देखें..

Spread the love
  • Related Posts

    ब्रेकिंग- 1 किमी से ज्यादा दूरी वाले और 50 से ज्यादा विद्यार्थियों वाले स्कूलों का नहीं होगा विलय

    Spread the love

    Spread the love     यूपी में कम नामांकन वाले सरकारी स्कूलों के विलय को लेकर हो रहे विरोध को देखते हुए आदेश दिया गया है कि अब एक किमी…


    Spread the love

    काशी विश्वनाथ धाम: 11 अगस्त से प्लास्टिक मुक्त होगा श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर, भक्तों से भी की जाएगी ये अपील

    Spread the love

    Spread the love   श्रीकाशी विश्वनाथ धाम 11 अगस्त से पूरी तरह से प्लास्टिक मुक्त हो जाएगा। खासकर प्लास्टिक की टोकरी और प्लास्टिक लोटा पर रोक लगाई जाएगी। भक्तों से…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *