अचानक मकान में हुआ विस्फोट, मकान का कुछ हिस्सा हुआ जमींदोज ।

Spread the love

जनपद के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के तोरो माफी दराबगंज में एक मकान में दोपहर तेज विस्फोट से पूरा कस्बा दहल गया और आवाज़ होने से आस पास के लोगों में अफरा तफरी मच गई।इस विस्फोट से मकान की दीवाल और टीन सेड भरभरा कर ढह गया।लेकिन किसी प्रकार की जानमाल के नुकसान होने की खबर नहीं है।दरसअल जहां विस्फोट हुआ उस घर में रहने वाले लोग मौके से फरार हो गए और मौके पर नहीं मिले।सूचना मिलने पर बीकापुर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची। जांच पड़ताल के साथ आसपास के लोगों से पूछताछ किया। करीब 10 दिन पूर्व जिस घर में विस्फोट हुआ वहां से पुलिस ने एक व्यक्ति पकड़ा था। विस्फोटक अधिनियम में केस दर्ज किया था।वही दोपहर जब करीब 2 बजे कुछ समय जोरदार विस्फोट हुआ।जब एनम सेंटर के बगल स्थित शकील के घर में पिछला हिस्सा जमींदोज हो गया।कुशल यही रही की किसी प्रकार की जनहानि तो नहीं हुई।लेकिन मकान के जिस हिस्से में विस्फोट हुआ उस हिस्से के चिथड़े उड़ गए।अब इस पूरे मामले में एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि थाना कोतवाली बीकापुर क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम दराबगंज तोरोमाफी में एक घर में विस्फोट की सूचना मिली।तो पुलिस बल मौके पर पहुँचा। वहीं उन्होंने छानबीन में पाया कि यह मकान गांव के बाहरी हिस्से में है। इस मकान के मालिक मोहम्मद अमन पुत्र शकील है। और इनके ही मकान में आज विस्फोट की घटना हुई हैं। यह लो पहले भी अवैध पटाखों का कारोबार करते थे। 2017 में भी इनके विरुद्ध विफोटक अधिनियम तहत कार्यवाही की गई थी। अब यह सप्ताह पूर्व भी इनके हां दबिश डाली गई थी. उनके यहां अवैध विस्फोटक सामग्री मिली थी। मामले की जांच की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम में स्थानीय पुलिस की भूमिका संदिग्ध प्रतीत हो रही है। लेकिन अब सवाल यह उठता है कि जब 10 दिन पूर्व विस्फोट हुए मकान के मालिक को पुलिस ने दबिश के दौरान गिरफ्तार किया था तो उसके खिलाफ केवल कागजी कार्रवाई का कोरम पूरा करने के बाद उसे फिर अपने इस गोरखधंधे में लिप्त होने की छूट क्यों प्रदान की गई। इन सवालों का जवाब देने से शाम तक स्थानीय पुलिस कतराती रही।

और पढ़े  राज्य में नौ पीसीएस इधर से उधर,गरिमा स्वरूप को बनाया गया राज्य निर्वाचन आयोग का विशेष कार्य अधिकारी 

Spread the love
  • Related Posts

    UP में इस जगह खुला भारत का पहला AI-आधारित विश्वविद्यालय, CM योगी ने किया उद्घाटन

    Spread the love

    Spread the love     उत्तरप्रदेश के उन्नाव में आज देश के पहले एआई-आधारित विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया गया गया। लखनऊ-कानपुर राजमार्ग पर बना यह अत्याधुनिक विश्वविद्यालय प्रदेश की शिक्षा…


    Spread the love

    अयोध्या: राममंदिर ट्रस्ट के महासचिव का दावा- 18 महीने में 6 करोड़ श्रद्धालुओं ने किए रामलला के दर्शन

    Spread the love

    Spread the love  मणिराम दास की छावनी में संचालित श्रीराम कथा महोत्सव में पहुंचे श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *