नैनीताल के तल्लीताल में बृहस्पतिवार को हुए सड़क हादसे का संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने आरोपी पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है।
एसएसपी ने कहा कानून सबके लिए बराबर है चाहे वह पुलिसकर्मी ही क्यों न हो।बृहस्पतिवार को पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल राकेश बोरा ने शराब के नशे में फांसी गधेरा क्षेत्र में कलक्ट्रेट रोड पर राह चलते तीन मजदूरों को कार से रौंदकर घायल कर दिया था।
थाना पुलिस ने कांस्टेबल के खिलाफ ड्रंक एंड ड्राइव में कार्रवाई करते हुए हिरासत में ले लिया था। इस मामले में एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी ने रिजर्व पुलिस लाइन नैनीताल में तैनात कांस्टेबल राकेश बोरा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
एसएसपी ने कहा कि कांस्टेबल ने नशे में वाहन चलाकर तीन लोगों को टक्कर मारने की घटना से पुलिस विभाग की छवि को धूमिल किया है।









