घने कोहरे की वजह से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का असम दौरा एक दिन के लिए टल गया है। अधिकारियों के अनुसार, रविवार को गुवाहाटी आने वाली उनकी उड़ान रद्द हो गई, जिसके चलते उनका आगमन अब आज यानी सोमवार सुबह तय किया गया है। अमित शाह को पहले रविवार देर रात गुवाहाटी पहुंचकर कोइनाधारा स्थित राज्य अतिथि गृह में रुकना था, हालांकि रविवार के लिए कोई आधिकारिक कार्यक्रम निर्धारित नहीं था। उड़ान रद्द होने के बावजूद, उनके दौरे से जुड़े सभी तय कार्यक्रमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, केवल आगमन की तारीख बदली गई है।
शहीदों को श्रद्धांजलि से होगी दौरे की शुरुआत
सोमवार को अमित शाह सबसे पहले असम आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए नवनिर्मित ‘स्वहीद स्मारक क्षेत्र’ पहुंचेंगे। यह आंदोलन अवैध विदेशियों के खिलाफ चलाया गया था और असम के इतिहास में इसका विशेष महत्व है।
धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी होंगे शामिल
इसके बाद गृह मंत्री नगांव जिले के बोर्डुवा स्थित बाटद्रवा थान जाएंगे, जो वैष्णव संत श्रीमंत शंकरदेव की जन्मस्थली है। यहां वह आध्यात्मिक स्थल के पुनर्विकास परियोजना का उद्घाटन करेंगे और एक सार्वजनिक सभा को भी संबोधित करेंगे।
सुरक्षा और संस्कृति को मिलेगा बढ़ावा
गुवाहाटी लौटने के बाद अमित शाह पुलिस कमिश्नरेट की नई इमारत और शहर की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम का उद्घाटन करेंगे। दिन के अंतिम कार्यक्रम में वह गुवाहाटी में बने ज्योति बिष्णु सांस्कृतिक परिसर का लोकार्पण करेंगे, जिसमें करीब 5,000 दर्शकों की क्षमता वाला आधुनिक ऑडिटोरियम शामिल है।







