Amit Shah: अमित शाह की गुवाहाटी फ्लाइट रद्द,आज असम पहुंचेंगे, तय कार्यक्रमों में बदलाव नहीं

Spread the love

ने कोहरे की वजह से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का असम दौरा एक दिन के लिए टल गया है। अधिकारियों के अनुसार, रविवार को गुवाहाटी आने वाली उनकी उड़ान रद्द हो गई, जिसके चलते उनका आगमन अब आज यानी सोमवार सुबह तय किया गया है। अमित शाह को पहले रविवार देर रात गुवाहाटी पहुंचकर कोइनाधारा स्थित राज्य अतिथि गृह में रुकना था, हालांकि रविवार के लिए कोई आधिकारिक कार्यक्रम निर्धारित नहीं था। उड़ान रद्द होने के बावजूद, उनके दौरे से जुड़े सभी तय कार्यक्रमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, केवल आगमन की तारीख बदली गई है।

 

शहीदों को श्रद्धांजलि से होगी दौरे की शुरुआत
सोमवार को अमित शाह सबसे पहले असम आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए नवनिर्मित ‘स्वहीद स्मारक क्षेत्र’ पहुंचेंगे। यह आंदोलन अवैध विदेशियों के खिलाफ चलाया गया था और असम के इतिहास में इसका विशेष महत्व है।

 

धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी होंगे शामिल
इसके बाद गृह मंत्री नगांव जिले के बोर्डुवा स्थित बाटद्रवा थान जाएंगे, जो वैष्णव संत श्रीमंत शंकरदेव की जन्मस्थली है। यहां वह आध्यात्मिक स्थल के पुनर्विकास परियोजना का उद्घाटन करेंगे और एक सार्वजनिक सभा को भी संबोधित करेंगे।

सुरक्षा और संस्कृति को मिलेगा बढ़ावा
गुवाहाटी लौटने के बाद अमित शाह पुलिस कमिश्नरेट की नई इमारत और शहर की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम का उद्घाटन करेंगे। दिन के अंतिम कार्यक्रम में वह गुवाहाटी में बने ज्योति बिष्णु सांस्कृतिक परिसर का लोकार्पण करेंगे, जिसमें करीब 5,000 दर्शकों की क्षमता वाला आधुनिक ऑडिटोरियम शामिल है।

और पढ़े  मध्य प्रदेश से रोजी-रोटी कमाने गए मजदूर के साथ बर्बरता, नाबालिगों ने किया हमला, वीडियो भी बनाया

Spread the love
  • Related Posts

    बारामुला में आतंकी ठिकाना ध्वस्त- IED और कारतूस बरामद, सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चालकर नाकाम की आतंकी साजिश

    Spread the love

    Spread the love   नए साल से पहले सुरक्षाबलों ने मंगलवार को उत्तरी कश्मीर के बारामुला के जंगल में आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए आतंकी ठिकाने का पर्दाफाश किया।…


    Spread the love

    Himachal: नए साल में भरेंगे 2,231 पद, बद्दी में नया शहर, घुमारवीं में बनेगी डिजिटल यूनिवर्सिटी

    Spread the love

    Spread the loveहिमाचल प्रदेश सरकार ने युवाओं के लिए नौकरियों का पिटारा खोला है। मंगलवार को राज्य सचिवालय में इस साल की मंत्रिमंडल की आखिरी बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण…


    Spread the love