नए साल पर राधारानी के धाम आने वाले भक्त ध्यान दें..बदली गई ट्रैफिक व्यवस्था, ऐसे पहुंचे बरसाना

Spread the love

 

 

ववर्ष पर राधारानी के दर्शनों को उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कस्बे में रूट प्लान लागू कर दिया है। जाम से राहत और श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह व्यवस्था आज से प्रभावी होकर पांच जनवरी तक लागू रहेगी।

नई व्यवस्था के अनुसार कस्बे के भीतर वाहनों की नो एंट्री रहेगी। गोवर्धन पुल से कोसी पुल तक पूरे मार्ग पर वनवे व्यवस्था लागू की गई है। कोसी और छाता की ओर से आने वाले वाहन गोवर्धन ड्रेन मार्ग से होकर निर्धारित दिशा में आगे बढ़ेंगे जबकि नाला बाईपास से वाहनों की निकासी कराई जाएगी। इससे कस्बे के अंदर यातायात का दबाव नहीं बनेगा और पैदल श्रद्धालुओं की आवाजाही सुरक्षित रहेगी।

 

कोसी और छाता की ओर से आने वाली सभी बसों को राणा वाली प्याऊ पर ही रोका जाएगा। गोवर्धन की तरफ से आने वाली बसों को गोवर्धन ड्रेन से पहले निर्धारित पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा। कस्बे के भीतर किसी भी बस या भारी वाहन को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।राधारानी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का प्रवेश केवल पुरानी सीढ़ियों से कराया जाएगा। दर्शन उपरांत निकासी जयपुर मंदिर गेट से होगी। मंदिर परिसर और आसपास का क्षेत्र पूरी तरह वनवे रहेगा, जिससे दर्शन की कतार निरंतर चलती रहे और अव्यवस्था की स्थिति न बने। सुरक्षा और यातायात व्यवस्था की निगरानी सीओ गोवर्धन के नेतृत्व में की जा रही है। पांच इंस्पेक्टर और लगभग 70 सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे, जो पार्किंग स्थलों, मार्गों और मंदिर क्षेत्र में व्यवस्था संभालेंगे।

एसपी देहात सुरेश चंद रावत ने बताया कि यह व्यवस्था श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाई गई है।राधारानी मंदिर के रिसीवर सुशील गोस्वामी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि दर्शन के लिए आते समय अपने कीमती सामान, चप्पल और जूते अपनी गाड़ी में ही छोड़ कर आएं ताकि मंदिर परिसर में भीड़ न बढ़े और सभी भक्त सुगमता के साथ दर्शन कर सकें।

और पढ़े  उन्नाव केस: पीड़िता ने कहा- मुझे सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा, कुलदीप सेंगर को फांसी दिलाने तक जारी रहेगी मेरी लड़ाई

Spread the love
  • Related Posts

    अयोध्या- राजनाथ सिंह- राम नगरी आकर अभिभूत हूं,रक्षा मंत्री बोले- आज अयोध्या में धर्म की ध्वजा लहरा रही है

    Spread the love

    Spread the loveआज रामलला की प्रतिष्ठा द्वादशी धूमधाम से मनाई जा रही है। दो वर्ष पूर्व आज ही के दिन ही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। इस अवसर…


    Spread the love

    उन्नाव दुष्कर्म कांड: मार्मिक चिट्ठी पर बोली पीड़िता – सेंगर की बेटी मेरी बहन…वह मेरा भी दर्द समझें

    Spread the love

    Spread the love   उन्नाव जिले में पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर की छोटी बेटी की एक्स पर पोस्ट की गई मार्मिक चिट्ठी और बड़ी बेटी की ओर से दुष्कर्म के…


    Spread the love