Gold Price: चांदी ₹2.32 लाख प्रति किलो के रिकॉर्ड पर, सोना पहली बार 1.39 लाख रुपये के पार

Spread the love

कीमती धातुओं में शुक्रवार को जबरदस्त उछाल देखने को मिला। लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में तेजी जारी रखते हुए चांदी वायदा बाजार में ₹8,951 की छलांग लगाकर ₹2,32,741 प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। वैश्विक बाजार में चांदी के दाम 75 डॉलर प्रति औंस के पार निकलने से घरेलू बाजार में भी जोरदार खरीदारी दिखी।

 

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर मार्च 2026 डिलीवरी वाली चांदी ₹8,951 या करीब 4% उछलकर अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गई। 18 दिसंबर के बाद से चांदी में कुल ₹29,176 यानी 14.33% की तेजी दर्ज की जा चुकी है।

 

सोने ने भी नया इतिहास रच दिया। एमसीएक्स पर फरवरी डिलीवरी वाला सोना पहली बार ₹1.39 लाख प्रति 10 ग्राम के पार निकल गया। लगातार चौथे सत्र में बढ़त के साथ सोना ₹1,119 या 0.81% चढ़कर ₹1,39,216 प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। क्रिसमस के कारण गुरुवार को कमोडिटी बाजार बंद रहे थे।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में दिखी तेजी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी तेजी का माहौल बना रहा। कॉमेक्स पर फरवरी डिलीवरी वाला सोना 58.8 डॉलर या 1.3% बढ़कर 4,561.6 डॉलर प्रति औंस के नए शिखर पर पहुंच गया। हाजिर बाजार में सोना 0.8% बढ़कर 4,538.80 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस रहा, जबकि चांदी 4.5% उछलकर 74.90 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गई।

विश्लेषकों के मुताबिक, वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच निवेशक और केंद्रीय बैंक सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने-चांदी में जमकर निवेश कर रहे हैं। अमेरिका में संभावित सरकारी शटडाउन की आशंकाओं और नई साल में फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में और कटौती की उम्मीदों से डॉलर कमजोर हुआ है, जिससे कीमती धातुओं की मांग बढ़ी है।

और पढ़े  CM ममता पर बरसे अमित शाह- बंगाल की सियासत पर बोले: घुसपैठ रोकने के मुद्दे पर होगा 2026 का चुनाव, यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला

एसपीआई एसेट मैनेजमेंट के विश्लेषक स्टीफन इन्स के मुताबिक जब दुनिया अस्थिर होती है, तो सोना ही आखिरी भरोसे का सहारा बनता है। सदियों से यही एक ऐसा एसेट है जो अनिश्चित हालात में भी अपनी कीमत बनाए रखता है।


Spread the love
  • Related Posts

    बारामुला में आतंकी ठिकाना ध्वस्त- IED और कारतूस बरामद, सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चालकर नाकाम की आतंकी साजिश

    Spread the love

    Spread the love   नए साल से पहले सुरक्षाबलों ने मंगलवार को उत्तरी कश्मीर के बारामुला के जंगल में आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए आतंकी ठिकाने का पर्दाफाश किया।…


    Spread the love

    Himachal: नए साल में भरेंगे 2,231 पद, बद्दी में नया शहर, घुमारवीं में बनेगी डिजिटल यूनिवर्सिटी

    Spread the love

    Spread the loveहिमाचल प्रदेश सरकार ने युवाओं के लिए नौकरियों का पिटारा खोला है। मंगलवार को राज्य सचिवालय में इस साल की मंत्रिमंडल की आखिरी बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण…


    Spread the love