भीषण गर्मी में किसान बने डीएम संभल,हंसिया उठाई और शुरू कर दी गेहूं की कटाई, लोग बोले-अफसर हो तो ऐसा

Spread the love

 

भीषण गर्मी में लोग छांव की तलाश करते हैं लेकिन संभल के जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने खेत में उतरकर कुछ ऐसा कर दिखाया कि हर कोई हैरान रह गया। उन्होंने क्रॉप कटिंग योजना के तहत गांव खजरा खाकम में एक खेत में पहुंचकर खुद हंसिया चलाकर गेहूं की कटाई शुरू कर दी। डीएम को पसीना बहाते देख ग्रामीणों की भीड़ लग गई।

लोगों ने उनके इस अंदाज की खूब तारीफ की। इसका वीडियो वायरल हो गया है। डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया बुधवार को तहसीलदार धीरेंद्र कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी बृजेश कुमार, लेखपाल आकाश वार्ष्णेय और सचिन मित्तल के साथ खजरा खाकम गांव पहुंचे थे। यहां उन्होंने किसान रामपाल के खेत में पहुंचकर फसल की स्थिति का जायजा लिया।

उन्होंने किसान से गेहूं की लागत, मेहनत और मुनाफे से जुड़ी पूरी जानकारी ली। इसके बाद जिलाधिकारी खुद खेत में उतरे और हाथ में हंसिया लेकर गेहूं की कटाई शुरू कर दी। उन्होंने न केवल फसल को देखा बल्कि कटाई के बाद उसका वजन भी कराया। क्रॉप कटिंग के मानकों के अनुसार 43.3 स्क्वायर मीटर क्षेत्र में गेहूं काटा गया, जिससे 23.300 किलोग्राम उपज प्राप्त हुई।

डीएम ने बताया कि फसल उत्पादकता का यह सर्वे क्रॉप कटिंग योजना के तहत किया जाता है। इसमें जिले के कुछ खेतों को रेंडम तरीके से चयनित किया जाता है और निर्धारित आकार के खेत में फसल काटकर उसकी उपज का आकलन किया जाता है। यह रिपोर्ट शासन को भेजी जाती है, ताकि फसल बीमा योजना के तहत किसानों को सही लाभ मिल सके।

उन्होंने कहा कि अगर किसी क्षेत्र में उत्पादकता कम पाई जाती है तो बीमा योजना के तहत किसानों को मुआवजा दिया जाता है। इसलिए अधिक से अधिक किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से जुड़ना चाहिए। डीएम की यह मेहनत और व्यवहारिकता देख गांव के लोग काफी प्रभावित हुए। कई लोगों ने मोबाइल से वीडियो और फोटो बनाए जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं।

और पढ़े  अयोध्या: आज गुरु पूर्णिमा पर सरयू तट पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब, मठ-मंदिरों में गुरु का आशीर्वाद ले रहे श्रद्धालु

 

होली पर एसपी संभल का डांस वीडियो भी चर्चा में रहा 
एक तरफ जहां डीएम खेतों में हंसिया चला रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक केके बिश्नोई का होली पर डांस करते हुए वीडियो भी जमकर वायरल रहा। रंगों के इस त्योहार में एसपी ने फिल्म एनिमल के मशहूर गाने पर जबरदस्त डांस कर माहौल को खुशनुमा बना दिया। वीडियो में एसपी केके बिश्नोई सिर पर गिलास रखकर जब शानदार डांस स्टेप्स करते नजर आए तो वहां मौजूद सभी लोग तालियां बजाने लगे।

उनका यह अनोखा अंदाज़ देखकर अन्य पुलिसकर्मी भी खुद को रोक नहीं पाए और वे भी रंगों में सराबोर होकर नाचने लगे। होली के इस खास जश्न में एसपी का यह अंदाज न सिर्फ पुलिस महकमे के तनाव को कुछ पल के लिए दूर करता दिखा, बल्कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी छा गया।

मेरी त्रुटि मेरी सीख की कॉपी तैयार कराएं अध्यापक 
विद्यालय के अध्यापक विद्यार्थियों की मेरी त्रुटि मेरी सीख की कॉपी तैयार कराएं। यह बात डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने गांव खजरा खाकम के परिषदीय विद्यालय में पहुंचकर कही। उन्होंने विद्यार्थियों को सरल शब्दों में पर्यायवाची शब्दों को भी समझाया। कक्षा पांच के विद्यार्थियों की कॉपी भी चेक की। डीएम ने विद्यार्थियों को साफ-सफाई के निर्देश दिए।डीएम ने कहा कि विद्यालय की पैमाइश कराकर एस्टीमेट तैयार कराते हुए सात फीट ऊंची चारदीवारी का निर्माण कराया जाए। डीएम ने ग्राम प्रधान को मनरेगा से विद्यालय तक के मार्ग को बनाने के निर्देश दिए। एक्सईएन विद्युत से विद्यालय की बिजली व्यवस्था चौबंद करने को कहा।

और पढ़े  2025 कांवड़ यात्रा : इन जिलों में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर 16 जुलाई से बंद रहेगे स्कूल,आठ दिनों तक छुट्टी

उन्होंने यूट्यूब चैनल तथा फेसबुक एकाउंट बनाकर विद्यालय की प्रमुख गतिविधियों को अपलोड करने तथा नामांकन बढ़ाने पर जोर दिया। इस मौके पर डीआईओ बृजेश कुमार, तहसीलदार धीरेंद्र कुमार सिंह व बीईओ एमएल पटेल आदि मौजूद रहे।


Spread the love
  • Related Posts

    2025 कांवड़ यात्रा : इन जिलों में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर 16 जुलाई से बंद रहेगे स्कूल,आठ दिनों तक छुट्टी

    Spread the love

    Spread the love     हरिद्वार, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद और अब मेरठ में कांवड़ियों द्वारा गाड़ियों में तोड़फोड़ की घटनाएं हुई हैं। वहीं, कांवड़ मार्ग पर शिवभक्तों की संख्या लगातार बढ़ने…


    Spread the love

    लखनऊ: राहुल गांधी की आज कोर्ट में पेशी,आ सकते है लखनऊ,भारतीय सेना पर अमर्यादित टिप्पणी का आरोप

    Spread the love

    Spread the love     लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारतीय सैनिकों पर अमर्यादित टिप्पणी मामले में मंगलवार को एमपी-एमएलए विशेष मजिस्ट्रेट कोर्ट में…


    Spread the love