शाहजहांपुर में होली पर रंगों की बौछार के बीच शुक्रवार को लाट साहब का जुलूस निकाला गया। बड़े लाट साहब आरएएफ के घेरे में रहे। रंगों की बौछार के साथ ही उनका स्वागत जूते और चप्पलों से किया गया। इस बीच ड्रोन कैमरे से निगहबानी की गई। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी जुलूस पर निगाह बनाए रहे।
शुक्रवार की सुबह कूंचा लाला से निकलकर बड़े लाट साहब ने चौकसीनाथ मंदिर में शीश नवाया। वहां से मुख्य सड़क पर लाट साहब को भैंसागाड़ी पर सवार कराया गया। उसके बाद उनकी सवारी चौक कोतवाली में पहुंची। जहां कोतवाल ने सलामी दी।
देशभर में मशहूर है जूतामार होली
यहां से सराफा बाजार, चारखंभा, केरूगंज, मिशन स्कूल, जेल से जीआईसी होते हुए विश्वनाथ मंदिर के पास जुलूस पहुंचा। पूजन करने के बाद दोबारा से शहीद पार्क के सामने से एसपी कॉलेज, पंखी चौराहा, बहादुरगंज पंचराहा, सदर बाजार थाना, कालीचरन रोड चरन, बंगश से कूंचा लाला में समाप्त होगा। बता दें कि शाहजहांपुर की चर्चित जूता मार होली पूरे देश में मशहूर है।
सुरक्षा की दृष्टि से आरएएफ और पीएसी तैनात रही। जुलूस का प्रत्येक रूट पर रंग और जूतों से स्वागत किया गया। छोटे लाट साहब का जुलूस सुबह साढ़े दस बजे तक शुरू नहीं हो सका था। दोनों ही जुलूस के रास्ते पर धार्मिक स्थलाें को तिरपाल से ढका गया। बैरीकेडिंग भी कराई गई।