राम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी कार्यक्रम।11 जनवरी प्रातः 10 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ रामलला का करेंगे अभिषेक। दोपहर 2 बजे अंगद टीला पर समाज को संबोधन जनसभा सीएम योगी आदित्यनाथ।स्वाति मिश्र का गायन और रामलीला का मंचन।सपना गोयल 250 महिलाओं के साथ सुंदर कांड का आयोजन परिसर में।भोपाल के 100 नवयुवक अयोध्या नगर में वाद्ययंत्र से कीर्तन का आयोजन।ऊषा मंगेशकर का कार्यक्रम राम जन्मभूमि मंदिर में 13 जनवरी को कुमार विश्वास व मालनी अवस्थी का सांस्कृतिक कार्यक्रम, 12 जनवरी को अनुराधा पौडवाल का गायन , कविता पौडवाल का गायन , रमेश भाई ओझा का राम गुणगान कार्यक्रम , गीतामनीसी स्वामी ज्ञानानंद महराज का प्रवचन।शाम को तीन दिन स्वर सेवा गायन का आयोजन।