समाजवादी पार्टी कार्यालय में मनाई गई समाजवादी नेता बी.पी मंडल की 42 वीं पुण्यतिथि
शाहजहाँपुर
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर सामाजिक न्याय को पिछड़े वर्गो के हितों के लिए कानूनी सब रूप में मंडल कमीशन रिपोर्ट देने वाले समाजवादी नेता पूर्व मुख्यमंत्री बिहार स्वर्गीय बी.पी मंडल की 42 वीं पुण्यतिथि जनपद शाहजहांपुर बिजलीपुरा स्थित समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर सपा के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन श्री तनवीर खां की अध्यक्षता में मनाई गई…। इस मौके पर उनके चित्र पर पार्टी के सभी नेताओं व पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी और उनको याद किया और उनके विचारों एवं व्यक्तित्व पर चर्चा की गई.।इस मौके पर सपा के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व चेयरमैन तनवीर खान ने कहा कि महान समाजवादी बीपी मंडल कमीशन (मण्डल कमीशन) का नाम तो लगभग सभी सुनते रहे हैं वही कमीशन है जिसकी रिपोर्ट के आधार पर केंद्र की नौकरियों में पिछड़े वर्ग का आरक्षण सुनिश्चित हुआ.। इस मौके पर सपा की महापौर प्रत्याशी अर्चना वर्मा ने कहा कि बीपी मंडल यानी विदेश्नवरी प्रसाद मंडल जी की पुण्यतिथि है उन्हें पिछड़ा वर्ग के नायक के तौर पर याद किया जाता है जिन की सिफारिशों ने वंचित को मुख्यधारा में लाने में बड़ा काम किया.।
इस मौके पर सपा के निवर्तमान जिला महासचिव रणंजय सिंह यादव ने कहा कि बीपी मंडल का जन्म 25 अगस्त, साल 1918 को बनारस में हुआ. वे काफी धनी परिवार से थे और उनके पिता रासबिहारी लाल मंडल भी राजनीति में सक्रिय थे. तब रासबिहारी लाल मंडल वो व्यक्ति थे, जिन्होंने पिछड़ी जातियों के लिए जनेऊ पहनने की मुहिम चलाई थी.।
इस मौके पर सपा नेता राजेश वर्मा, संजीव वर्मा, विजय सिंह, विकास चंद्र, स्तुति गुप्ता, ओंकार सिंह यादव, अवधेश कुमार पाल, संतोष पाल, हफीज अंसारी,डॉ नवनीत यादव, चैधरी रामकुमार भोजवाल ,अजहर अली खान, मुजीब मलक , शमसुद्दीन मलक, शमशुद्दीन सिद्दीकी,रोहित यादव, इम्तियाज मंसूरी,गुफरान खान, तय्यब खान, जगबीर उर्फ लाला, अखिलेश यादव, आकाश यादव, पिंटू यादव,सर्वेश कुमार, सपा के निवर्तमान जिला सचिव मोहम्मद फैसल, मनोज कुमार यादव, अनिल दास,अमित वर्मा,साबिर अली इदरीसी, असलम वारसी, शादाब खान, साबू मंसूरी, सर्वेश वर्मा, रेनू, मोहम्मद अहमद, राजा साहब, नाजिम फारुकी, तहसीन खान,आरिफ खान आदि मौजूद रहे….!