सड़क हादसा: बरात से लौट रहे पिता-पुत्र समेत 3 की मौत,तेज रफ्तार ट्रक बाइकों में मारी टक्कर

Spread the love

 

बिलासपुर में नैनीताल रोड पर बरात से वापस लौटते समय बाइक सवार पिता पुत्र और पुत्रवधु को भूसे से भरे ट्रक ने रौंद दिया। इससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में ले लिया। हादसे में मृत केमरी थाना क्षेत्र के सुनारखेड़ा के रहने वाले हैं।

यह हादसा बिलासपुर कोतवाली क्षेत्र के धावनी हसनपुर गांव के पास का है। केमरी थाना क्षेत्र के् सुनारखेड़ा गांव निवासी मियां जान (68) अपने बेटे मोहम्मद आमीन (37),  उनकी बहू शकीना बी (35)  रविवार की रात में बिलासपुर में किसी रिश्तेदार के यहां बरात में शामिल होने गए थे। रात करीब 11 बजे तीनों लोग दो बाइकों से वापस लौट रहे थे।

 

धावनी हसनपुर गांव के पास मियां जान फोन पर किसी से बाइक रोककर बात करने लगे। उनको रुका देखकर आमीन और उनकी पत्नी शकीना रुक गईं। तीनों लोग बाइक खड़ा कर बातें करने लगे। इस बीच बिलासपुर से आते भूसे से भरे ट्रक ने तीनों को रौंद दिया। इसमें तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद चालक मय ट्रक के फरार हो गया। घटना की जानकारी पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूचना के बाद परिवार के लोग भी पहुंच गए। बिलासपुर कोतवाल बलवान सिंह ने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। तीनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

और पढ़े  अयोध्या: राज्य की योगी सरकार का महत्वपूर्ण निर्णय,सरयू नदी में बनेगा फ्लोटिंग बाथिंग कुंड,एक साथ 300 लोग कर सकेंगे स्नान

 


Spread the love
error: Content is protected !!