12 साल पहले जिस पूजा नाम की लड़की से की शादी वो निकली हसीना बानो

Spread the love

अयोध्या के हल्कारा पुरवा में रहने वाला जगबीर का आरोप पत्नी परिवार पर धर्म परिवर्तन करने का बना रहा है दबाव
अयोध्या. राम नगरी अयोध्या में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। जिसमे 12 वर्ष तक जिस पत्नी को हिन्दू समझकर जीवन यापन कर रहा था। लेकिन अचानक वह पत्नी मुस्लिम समुदाय का निकली। इतना ही नही बल्कि मुस्लिम पत्नी के परिजन सहित अन्य दोस्त भी पति हिंदू परिवार को इस्लाम धर्म कबूल करने के लिए दबाव भी बना जा रहा था। और कबूल ना करने पर सर तन से जुदा करने की धमकी भी दी जा रही थी।
12 साल बाद पत्नी पूजा निकली हसीना बानो….जाने पूरा मामला
अयोध्या कोतवाली में पति के द्वारा पुलिस को दी गई जानकारी के बाद मुकदमा दर्ज कर इस मामले जांच शुरू हुई। तो बड़ा खुलासा हुआ कि पत्नी पूजा नही हसीना बानो है। और इसके साथ कई अन्य लोग भी इस घटना में शामिल हैं। जब पुलिस ने दबाव बनाने वाले निसार उस राजू को गिरफ्तार करने पहुंची तो जवाबी फायरिंग भी की गई पुलिस के जवानों ने मुस्तैदी से आरोपी पर कार्रवाई करते हुए उसके पैर में गोली मार दी इसके बाद उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
अयोध्या हल्कारा का पुरवा के रहने वाले जगबीर जो कि एक दलित परिवार से हैं उनका कहना है कि पूजा नाम की एक लड़की जो कि उनको रेलवे स्टेशन पर मिली थी जिसने यह बताया कि हमारा कोई नहीं है जिस पर जगबीर व उनके परिवार वाले तरस खाकर उसको अपने घर ले आए कुछ दिनों बाद जगबीर ने पूजा उर्फ हसीना बानो से शादी कर लिया शादी के कुछ वर्षों बाद हसीना बानो व जगबीर के 1 पुत्र व एक पुत्री हुई. जगबीर बताते हैं कि हम काम से बाहर चले जाते थे सब कुछ ठीक चल रहा था लगभग 10 वर्षों बाद पूजा उर्फ हसीना बानो बच्चों को इस्लामी शिक्षा देने लगी जिस पर जगबीर विरोध करते थे तो जगबीर को मारने की धमकी दी जाती थी।
पति जगबीर आरोप हैं कि पूजा और हसीना बानो ने जगबीर के पुत्र ( का खतना) करवा कर धर्म परिवर्तन करवा दिया है पूजा ऑफ हसीना बानो के परिवार वाले जगबीर से बार-बार यह कह रहे हैं कि तुम धर्म परिवर्तन कर लो मुस्लिम धर्म धारण कर लो अगर ऐसा नहीं करोगे तो तुम्हारा सर कलम कर दिया जाएगा। जगबीर का कहना है कि मुस्लिम धर्म, के साथ-साथ जगबीर का घर व संपत्ति भी पूजा उप हसीना बानो अपने नाम करवाना चाहते हैं जिसको लेकर पुलिस को तहरीर भी दिया है। जगबीर का कहना है कि राजीव नाम का शख्स बराबर पूजा उर्फ हसीना बानो से मिलने आता था हमारे विरोध करने पर हमको जान से मारने की धमकी देता था जगबीर का कहना है कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार है हमारी सुनवाई नहीं हो रही है हमको जान का खतरा है।

और पढ़े  अयोध्या:- आधे घंटे की बारिश में जलमग्न हुई रामनगरी की गलियां, राम मंदिर के पीछे की सड़कें भी दिखी ऐसी 

Spread the love
  • Related Posts

    दरिंदा पिता: मानसिक रूप से कमजोर नाबालिग बेटी से कई बार किया दुष्कर्म, गर्भवती होने पर चला पता 

    Spread the love

    Spread the love     बनियाठेर थाना क्षेत्र के एक गांव में अधेड़ (57) ने मानसिक रूप से कमजोर नाबालिग से कई बार दुष्कर्म किया। इस बीच नाबालिग गर्भवती हो…


    Spread the love

    श्रीकृष्ण जन्मभूमि:- हिंदू पक्षकारों को कोर्ट से लगा झटका, ईदगाह से जुड़ी संपत्ति को विवादित घोषित करने से किया इनकार

    Spread the love

    Spread the love   मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मामले में शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद हाईकोर्ट ने कृष्ण जन्मभूमि…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    error: Content is protected !!