
पार्टी कार्य में रुचि ना लेने के कारण निष्क्रिय कार्यकर्ताओं पर हुई ताबड़तोड़ कार्यवाही-अजमत खाँन सपा नगर अध्यक्ष कालपी
समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष अजमत खान ने अपनी ही पार्टी के पदाधिकारियों के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई।
नगर के कई बूथ अध्यक्षों एवं पार्टी पदाधिकारियों को समाजवादी पार्टी के नगर कमेटी से पद मुक्त कर दिया है इस बात की पुष्टि उन्होंने स्वयं अपने लेटर पैड में लिखित रूप से दी है और उन्होंने बताया कि काफ़ी समय से सपा नगर कार्यकारिणी के कुछ पदाधिकारीगण की अभद्र बयान बाजी तथा पार्टी के प्रति गैर जिम्मेदाराना रवैया एवं पार्टी कार्यों में निष्क्रियता को देखते समाजवादी पार्टी कालपी नगर कमेटी ने अपने दर्जनभर निष्क्रिय कार्यकर्ताओं पर बड़ी कार्यवाही करते हुये पार्टी के बूथ अध्यक्षों एवं नगर कार्यकारिणी के कुछ सदस्यों को तत्काल प्रभाव से पद मुक्त किया जाता है। जिनमें प्रमुख रूप से बूथ अध्यक्षों में बूथ नंबर-301 तरीबुल्दा से आशुतोष यादव राणा
बूथ नंबर-299-रावगज से विश्वजीत गुप्ता बूथ नंबर -286-रामगज से जलील खान बूथ नंबर302-तरीबुल्दा से बिपिन बाजपेयी सपा नगर कमेटी इकाई कालपी से पदभार मुक्त कार्यकर्ताओं में प्रमुख रूप से
विश्वजीत गुप्ता-नगर उपाध्यक्ष अमित तिवारी-नगर उपाध्यक्ष आमिर राइन चिस्ती-नगर सचिव अनवर अंसारी नगर सचिव इरफान कुरैशी नगर सचिव आशुतोष राणा नगर सचिव शानू अंसारी – नगर सदस्य असद पठान-नगर सदस्य
राजू शेख- नगर सदस्य आयरन निसार-नगर सदस्य को तत्काल प्रभाव से नगर कमेटी कालपी के समाजवादी कार्यकारिणी से पद मुक्त किया जाता है।इस बात की सूचना प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सपा नगर अध्यक्ष कालपी अजमत खाने ने दी ! नगर अध्यक्ष ने बताया कि इस बात की लिखित सूचना सपा जिला अध्यक्ष जालौन नवाब सिंह यादव तथा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम जी को दे दी गई है।