राममंदिर अयोध्या : 1 महीने में मिला रामलला को 76 लाख का चढ़ावा,मंदिर निर्माण शुरू होते ही चढ़ावे में रिकॉर्ड बढ़ोतरी ।

Spread the love

राममंदिर निर्माण का दूसरा चरण प्रारंभ हो गया है। मंदिर निर्माण की खुशी रामभक्तों में स्पष्ट देखी जा सकती है। मंदिर के लिए लगातार दान आने का सिलसिला भी जोरों पर है तो वहीं रामलला के चढ़ावे में रिकार्ड वृद्धि हुई है। चढ़ावा अब तीन गुना बढ़ गया है।

पिछले एक माह में रामलला को रिकॉर्ड 76 लाख का चढ़ावा प्राप्त हुआ है। पहले सप्ताह में जहां 35 लाख तो वहीं दूसरी सप्ताह में 41 लाख का चढ़ावा मिला, जो कि अब तक सर्वाधिक है। राममंदिर निर्माण को लकर भक्तों में भारी उत्साह है। रामलला के दर्शनार्थियों की संख्या में भी भारी वृद्धि हुई है।

प्रतिदिन पांच हजार से अधिक भक्त रामलला के दरबार में पहुंच रहे हैं। वीकेंड व अवकाश में यह संख्या बढ़कर 10 से 15 हजार पहुंच रही है। इसके अलावा देश भर के संत-धर्माचार्यों सहित राजनीतिक, प्रशासनिक एवं न्यायिक हस्तियों का भी आगमन रामलला के दरबार में बढ़ा है।

जिसका परिणाम यह है कि भक्त रामलला को अपनी सामर्थ्य अनुसार दिल खोलकर चढ़ावा अर्पित कर रहे हैं। श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्ता बताते हैं कि पिछले माह रामलला के चढ़ावे ने नया रिकॉर्ड बनाया है।
विज्ञापन

15 अगस्त से 31 अगस्त के बीच रामलला को 35 लाख तो एक सितंबर से 15 सितंबर के बीच रिकार्ड 41 लाख का चढ़ावा भक्तों ने अर्पित किया है। राममंदिर के इतिहास में यह सर्वाधिक चढ़ावा है। कार्यालय प्रभारी प्रकाश गुप्ता बताते हैं कि भूमिपूजन के बाद रामलला के दानपात्र में प्रतिमाह औसतन 25 से 30 लाख का चढ़ावा आता था।

और पढ़े  सिंगर पवनदीप राजन: पवनदीप की सेहत में हुआ सुधार, बेटे पर प्यार लुटाती दिखीं मां

मंदिर निर्माण शुरू होते ही इसमें तीन गुना की वृद्धि हो गई है। 15 अगस्त से लेकर 15 सितंबर के बीच रामलला को 76 लाख का चढ़ावा अर्पित हुआ है जो कि उत्साहजनक है।

इसके साथ ही ट्रस्ट कार्यालय पर भी दान का सिलसिला जारी है। कार्यालय पर प्रतिदिन लगभग 50 हजार की नगदी सहित लाखों के चेक आ रहे हैं। ऑनलाइन तरीके से भी भक्तों द्वारा दान का सिलसिला लगातार जारी है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!