सूबे की योगी सरकार के द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए राशन किट भेजे गई बाढ पीड़ितों तक नही पहुँचा। जिसको लेकर अयोध्या में सरकार के नाम को अयोध्या का सदर तहसील प्रशासन बट्टा लगाने में जुटा हुआ है।तहसील प्रशासन के द्वारा राशन किट की जगह पर बाढ़ पीड़ितों के लिये सरकार द्वारा भेजे गये राशन की जगह लाई चना और गुड़ बाटा जा रहा है।दरसअल तहसील सदर में जमथरा गांव के बाढ़ पीड़ितों को लाई चना और गुड़ बाँटा गया।फिलहाल इस पूरे मामले में जमथरा के लेखपाल भीमसेन सिंह ने बताया कि राशन खत्म होने के बाद लाई चना बाटा जा रहा है ग्रामीणों का आरोप है कि एक घरों में 3 से 4 राशन किट दिए गए है और लगभग 50 से अधिक लोगो को नही मिला है तहसील प्रशासन के द्वारा लोगो को बुलाकर राशन देने को बताया गया था मगर जब ग्रामीणों को राशन किट की जग ह पर गुड़ व लैया चना दिया गया जिसके बाद ग्रामीणों ने तहसील में जमकर हंगामा किया हैआपको बताते चलें बड़ी मात्रा में शासन द्वारा जनपद की सभी तहसीलों मे बाढ़ राहत सामग्री भेजी गई थी जिसमे राशन किट में खाद्य सामग्री के अलावा तेल नमक और आलू प्याज मौजूद था मगर तहसील प्रशासन के द्वारा बाढ़ पीड़ितों को नही दिया आपको यह भी बताते चले कि सरकार के द्वारा जिन लोगों के घर गिर गये थे उनके लिये त्रिपाल भी भेजा गया था मगर तहसील प्रशासन ने बाढ़ पीड़ितों को कुछ भी नही दिया जब इस मामले की कॉवेरज कर रहे मीडिया कर्मियो को देख एसडीएम सदर मौके से हुये गायब तहसील प्रशासन के अधिकारियों के रवैये से निराश हुए है ग्रामीण अब यह एक सवाल यह उठता है कि आखिर राशन किट में रखे समान आखिर कार कहा गए.
योगी सरकार द्वारा दी गई बाढ़ पीड़ितों के लिए राशन किट बाढ पीड़ितों तक नही पहुँची..
