
गौला बरेली रोड संघर्ष समिति के बैनर तले वाहन स्वामियों व मजदूरों का भाड़े को लेकर अनशन जारी है, वाहन स्वामियों ने आज शक्ति प्रदर्शन दिखाते हुए हजारों की संख्या में एसडीएम कार्यालय पर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया। वहीं वाहन स्वामी व ग्राम प्रधान रमेश चंद्र जोशी ने बताया कि कल सीएम के हल्द्वानी दौरे का काले झंडे दिखाकर विरोध किया जाएगा। वही वाहन स्वामी नरेंद्र उपाध्याय ने बताया कि स्टोन क्रेशर मालिकों की सद्बुद्धि के लिए स्वरों में जाकर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। विदित हो कि आज क्रमिक अनशन के तीसरे दिन क्रमिक अनशन में बैठने वाले गंगादत, संतोष पाठक, नंदा बल्लभ पांडे ,चंदन सिंह बैठे थे। शाम 5:00 बजे ग्राम प्रधान शंकर जोशी ने क्रमिक अनशन जूस पिलाकर तुड़वाया। वही वाहन स्वामियों का कहना था कि आगे को भी जब तक 35 का रेट नहीं होता या आंदोलन इसी तरह चलते रहेगा। आज प्रमुख रूप से धरने में हेम चंद्र दुर्गापाल, प्रधान विपिन जोशी, सीमा पाठक, रमेश जोशी, परवीन दानु, हरीश चौबे आदि मौजूद थे।