विधानसभा चुनाव 2022 जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आते जा रही है वैसे वैसे ही सर्दी के मौसम में गर्माहट बढ़ती जा रही है और हो भी क्यों ना चूंकि विधानसभा चुनाव का मेला जो लगा हुआ है ऐसे में विधानसभा चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे प्रत्याशियों के बीच गहमागहमी देखने को मिल रही है। लालकुआं विधानसभा में हाल फिलहाल आधा दर्जन प्रत्याशी चुनावी मैदान में ताल ठोके हुए हैं, जिसमें से कांग्रेस ने पहले ही संध्या डालाकोटी को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। जिसके बाद से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं डालाकोटी को प्रत्याशी घोषित करने पर खासा रोष व्यक्त किया है। वही आज पूर्व मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल के आवास में चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई अब आने वाले समय में देखना होगा कि क्या हरीश चंद्र दुर्गापाल निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन करवाते हैं या फिर कुछ और। वही भारतीय जनता पार्टी को भी लालकुआं विधानसभा में अपना प्रत्याशी घोषित करने में पसीने छूट रहे हैं जहां विगत दिनों को भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी सूची जारी होने से पहले विधायक नवीन चन्द्र दुम्का के घर में टिकट को लेकर जशन बनने लगा था। लेकिन कुछ ही देर बाद सूची जारी हुई तो उसमें नवीन दुमका का नाम ही नहीं था उसके बाद से लालकुआं विधानसभा में भाजपा की ओर से टिकट की दावेदारी कर रहे प्रत्याशी अपनी अपनी ओर से ताल ठोक रहे हैं। भाजपा की ओर से वर्तमान में पूर्व विधायक दुम्का एवं वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य डॉ मोहन बिष्ट लगातार चुनावी रणनीति बनाने में लगे हुए हैं अब देखना यह होगा कि लालकुआं विधानसभा की जनता किससे अपना नेता चुनती है विधानसभा में विधायक का ताज किसके सर चढ़ता है।







