मोटाहल्दू : मोटाहल्दू गोला गेट का रिबन काटकर किया खनन कार्य का उद्घाटन ।

Spread the love

हर वर्ष की भांति गोला खनन सत्र वर्ष 2021 2022 लालकुआं डिवीजन के मोटाहल्दू गेट में आज खनन प्रारंभ किए जाने के लिए वन विभाग एवं वन निगम की टीम और जनप्रतिनिधियों तथा वाहन स्वामियों द्वारा मोटाहल्दू गोला गेट के खनन कार्य का उद्घाटन किया गया। जिसका उद्घाटन वन क्षेत्राधिकारी आर पी जोशी ने रिबन काटकर किया, इस उपलक्ष में ग्राम प्रधान विपिन चंद्र जोशी तथा अन्य विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों तथा वाहन स्वामियों की उपस्थिति रहे।
कार्यक्रम का संचालन गेट प्रभारी नेत्र बल्लभ बृजवासी द्वारा किया गया, वन क्षेत्राधिकारी ने वाहन स्वामियों से आग्रह किया कि खनन निर्धारित क्षेत्र के अंतर्गत किया जाए, उन्होंने कहा की इस समय मोटाहल्दू क्षेत्र में हाथियों का आवागमन बढ़ गया है जिसके लिए हम सभी को श्रमिकों को जागरूक करना है और उनकी सुरक्षा का भी प्रबंध करें ताकि मानव वन्यजीव संघर्ष को रोका जा सके और श्रमिकों के लिए प्रकाश की व्यवस्था की जाए तथा राशन को सुरक्षित स्थान पर रखने की भी व्यवस्था की जाए हो सके तो श्रमिकों को साथ में बारी बारी पहरेदारी भी करनी चाहिए ताकि हाथों से सुरक्षा की जा सके।
ग्राम प्रधान विपिन चंद्र जोशी ने कहा कि खनन संतुलित तरीके से किया जाए ताकि किनारों का कटान ना हो और वाहनों को पंक्ति में अनुशासन के साथ चलाया जाए जिससे क्षेत्र में जाम लगने की समस्या ना हो।
सेक्शन अधिकारी में मोहन चंद पांडे ने कहा कि खनन के लिए वन निगम द्वारा 16 सितंबर से तैयारियां की गई और वन निगम ने 10 अक्टूबर से कार्य शुरू किया था लेकिन अति वृष्टि के कारण खनन कार्य प्रारंभ करने में देरी हुई है आप सभी कार्य पूरे किए जा चुके हैं उन्होंने कहा निर्धारित सीमा से बाहर खनन ना करें, कच्ची शराब पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाए,

और पढ़े  ऋषिकेश- 28 कांवड़ियों से भरा ट्रक पलटा, तीन की हालत गंभीर, हायर सेंटर किया गया रेफर

पेड़ पौधे को सुरक्षित रखें ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके, वाहनों को पंक्तिबद्ध रखें ताकि सभी कार्य आराम से हो सके,स्टाफ की कमी है सभी वाहन स्वामी से सहयोग करने की अपेक्षा की जाती है।
कार्यक्रम में वन क्षेत्राधिकारी आर पी जोशी, उपवन क्षेत्राधिकारी प्रमोद बिष्ट, ग्राम प्रधान बिपिन चंद्र जोशी, रमेश चंद्र जोशी, नेत्र बल्लभ बृजवासी, मोहन चंद्र पांडे, सुरेश आर्या, राजू जोशी, वाहन स्वामी राजेश चौबे, सुरेश चंद जोशी,हेमचंद जोशी , भुवन दुर्गापाल, मुकेश दुर्गापाल, शेखर जोशी, बलवंत मेहरा, भैरव दत्त तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।


Spread the love
  • Related Posts

    नैनीताल हाईकोर्ट- उच्च न्यायालय ने अधिकारियों को अंग्रेजी न आने पर उठाए सवाल, जानिये क्या है पूरा मामला

    Spread the love

    Spread the love     हाईकोर्ट ने नैनीताल जिले के बुधलाकोट ग्रामसभा में क्षेत्र से बाहरी लोगों का नाम पंचायत चुनाव की वोटर लिस्ट में शामिल करने के मामले में…


    Spread the love

    ऋषिकेश- 28 कांवड़ियों से भरा ट्रक पलटा, तीन की हालत गंभीर, हायर सेंटर किया गया रेफर

    Spread the love

    Spread the love   देहरादून-ऋषिकेश मोटर मार्ग पर हादसा हो गया। नीलकंठ मंदिर जलाभिषेक के लिए जा रहे कांवड़ियों से भरा एक ट्रक सात मोड़ के समीप दुर्गा माता मंदिर के…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *