मैं अंग्रेजी बहुत अच्छी नहीं जानता, ना मैं कोई परिष्कृत वक्ता हूं । जानिए क्या है पूरा मामला..

Spread the love

मुख्य न्यायाधीश एनवी रमण ने शनिवार को कहा कि मैं कोई परिष्कृत वक्ता नहीं हूं और मैंने आठवीं कक्षा में अंग्रेजी भाषा सीखी थी। मुख्य न्यायाधीश की यह टिप्पणी सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता के स्पष्टीकरण के जवाब में की। मेहता ने कहा था कि मैं यह सुझाव बिल्कुल नहीं दे रहा हूं कि दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में प्रदूषण के लिए केवल किसान जिम्मेदार हैं।  दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण को लेकर एक मामले में केंद्र सरकार की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल मेहता से मुख्य न्यायाधीश ने कहा, ‘दुर्भाग्य से मैं एक परिष्कृत वक्ता नहीं हूं। यह मेरी कमी है क्योंकि मैंने अंग्रेजी भाषा आठवीं कक्षा में पढ़ी थी। मेरे पास शब्दों को व्यक्त करने के लिए बहुत अच्छी अंग्रेजी का ज्ञान नहीं है। मैंने कानून की पढ़ाई अंग्रेजी भाषा में की है।’
मेहता ने कहा था कि वकीलों के रूप में हमारी प्रतिक्रिया जिस भाषा में ली जाती है, वह गलत संदेश भेज सकती है। उन्होंने मुख्य न्यायाधीश की इस टिप्पणी पर कहा कि मैंने भी अंग्रेजी की पढ़ाई आठवीं कक्षा से शुरू की थी और स्नातक तक की पढ़ाई गुजराती माध्यम से की थी। मेहता ने कहा, ‘हम एक ही नाव में सवार हैं। मैंने भी कानून की पढ़ाई अंग्रेजी माध्यम में की थी।’

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण में हो रहे इजाफे को आपातकाल करार दिया और केंद्र व दिल्ली सरकार से वायु गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए तत्काल कदम उठाने के लिए कहा है। सर्वोच्च अदालत ने इसे लेकर सुझाव दिया है कि वायु गुणवत्ता सुधारने के लिए वाहनों को रोका जा सकता है और राष्ट्रीय राजधानी में एक लॉकडाउन लागू किया जा सकता है।

और पढ़े  Rape Case: लॉ कॉलेज में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, 3 गिरफ्तार,भाजपा ने ममता सरकार को घेरा

मुख्य न्यायाधीश ने कहा, ‘हम केवल यह चाहते हैं कि प्रदूषण कम हो, और कुछ नहीं।’ उन्होंने यह बात पर्यावरण कार्यकर्ता आदित्य दुबे और कानून के छात्र अमन बांका की ओर से दाखिल एक याचिका पर सुनवाई करते हुए कही। इस याचिका में देश के छोटे और सीमांत किसानों को पराली हटाने वाली मशीन मुफ्त में उपलब्ध कराने के लिए निर्देश देने की मांग की गई है।


Spread the love
  • Related Posts

    जगन्नाथ रथ यात्रा-  भव्य रथ यात्रा में उमड़ा भक्तों का जन सैलाब, गूंजे जयकारे, विश्व शांति की कामना

    Spread the love

    Spread the love   ओडिशा के पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा की शुरुआत हो रही है। यह भव्य यात्रा पुरी के जगन्नाथ मंदिर से शुरू होकर गुंडिचा मंदिर…


    Spread the love

    Rape Case: लॉ कॉलेज में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म, 3 गिरफ्तार,भाजपा ने ममता सरकार को घेरा

    Spread the love

    Spread the love   पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के कस्बा इलाके में एक लॉ छात्रा से कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। मामले में तीन…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    error: Content is protected !!