अयोध्या-
आज बीजेपी प्रत्याशी वेद प्रकाश गुप्ता के पक्ष में सीएम करेंगे रोड शो। रोड शो के रथ पर अयोध्या के संत समाज के लोग भी रहेंगे मौजूद। टेढ़ी बाजार से निकलेगा रथ। अयोध्या विधान सभा की सीट सीएम के लिए बनी प्रतिष्ठा। आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में रुक कर करेंगे संतो से मुलाकात। रथ पर योगी और मोदी की फोटो के साथ लिखे हैं स्लोगन। अयोध्या के नगर में जगह-जगह होगी रथ पर पुष्प वर्षा।
ब्रेकिंग :अयोध्या धाम पहुंचा सीएम योगी के रोड शो का रथ।
