खकनार तहसील क्षेत्र के ग्राम धाबा में सोमवार को रात 8:00 बजे शॉर्ट सर्किट के चलते ग्राम धाबा के निवासी दिलीप पाटिल के जय श्री कृष्णा जनरल स्टोर मैं अचानक शॉर्ट सर्किट के चलते भीषण आग लग गई और जनरल स्टोर्स में रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों द्वारा पानी डालकर आग को बुझाया गया वही दिलीप पाटिल द्वारा बताया गया कि करीब 7:बजे दुकान बंद कर कर खाना खाने घर पहुंचा ही था कि मुझे फोन आया कि तुम्हारे दुकान में धुवाँ निकल रहा है जैसे ही मैं दौड़कर आया तो देखा तो चारों तरफ धुवाँ ही धुवाँ निकल रहा था जैसे ही मैंने ग्रामीणों की मदद से दुकान की सटर को खोला तो आग की लपटों से दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया करीब एक से सवा लाख के आसपास का सामान भरा हुआ था |
बुरहानपुर / मध्य प्रदेश : जय श्री कृष्णा जनरल स्टोर में शॉर्ट सर्किट के चलते लगी भीषण आग..
